ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम लगातार सौ टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शुक्रवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। दूसरे नंबर पर डिविलियर्स मैक्कलम के बाद इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स हैं, जिनके नाम पदार्पण के बाद लगातार 98 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 34 वर्षीय मैक्कलम ने 10 मार्च 2004 को हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला 99 मैचों में उन्होंने 38.48 की औसत से 6273 रन बनाए हैं। इनमें 11 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। चौथे नंबर पर हैं द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके मैक्कलम जल्द ही टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ने वाले हैं।

मौजूदा सीरीज के दोनों मैचों के बाद वे संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। पदार्पण के बाद लगातार टेस्ट मैच खेलने के मामले में इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (96 मैच) और चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (93) हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख