ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

शिलांग: भारतीय तीरंदाजों ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में रिकर्व वर्ग में दाव पर लगे सभी पांचों स्वर्ण के साथ और दो रजत पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया। सुबह के सत्र में पुरुष, महिला और मिश्रित युगल टीम का स्वर्ण जीतने के बाद रिकर्व तीरंदाजों ने दोपहर के सत्र में भारतीय तीरंदाजों के बीच हुए दो फाइनल में दो स्वर्ण और इतने ही रजत पदक से कुल 10 स्वर्ण और चार रजत पदक अपनी झोली में डाले। वर्ष 2014 एशियाई खेलों के बाद वापसी कर रहे तरुणदीप राय ने सैग खेलों का व्यक्तिगत खिताब बरकरार रखा और दीपिका कुमारी के साथ स्वर्ण पदकों की हैट्रिक की। इन दोनों ने मिश्रित युगल के साथ अपनी संबंधित टीम स्पर्धाओं में भी पहला स्थान हासिल किया।

दो बार के ओलंपियन राय ने दबाव में संयम बरतते हुए सेना के अपने साथी गुरूचरण बेसरा को व्यक्तिगत फाइनल में 6-2 से पराजित किया। बेसरा को रजत से संतोष करना पड़ा। वहीं दीपिका ने लक्ष्मीरानी मांझी और बोंबायला देवी के साथ मिलकर रिकर्व वर्ग में श्रीलंका को 6-0 से हराकर पहला पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने राय के साथ जोड़ी बनाते हुए मिश्रित युगल में जीत दर्ज की। वहीं टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5-1 से हराया। इस टीम में तरुणदीप राय, गुरुचरन बेसरा और जयंत तालुकदार शामिल थे। राय और तालुकदार फार्म में नहीं थे, लेकिन बेसरा ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। राय और दीपिका ने मिश्रित युगल में बांग्लादेश के सोजेब शेख और ब्यूटी राय को 6 . 0 से मात दी। इससे पहले भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने सोमवार को सभी पांच स्वर्ण और दो रजत जीते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख