ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने आरोन फिंच को हटाकर स्टीव स्मिथ को अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान चुना है, जबकि पीटर नेविल उपकप्तान होंगे। फिंच अक्तूबर 2014 से टी-20 कप्तान हैं, लेकिन स्मिथ टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा कि अब उनको टी-20 में भी कप्तानी सौंपने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आरोन फिंच ने उम्दा कप्तानी की है और वह टीम के सम्मानित खिलाड़ियों में रहेंगे, लेकिन अब स्टीव को तीनों प्रारूपों में कमान सौंपने का समय आ गया है ।

 

टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिश मार्श, जेम्स फाकनेर, जान हेस्टिंग्स, पीटर नेविल, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, आरोन फिंच, नाथन कूल्टर नाइल, एस्टोन एगर, एंड्रयू टाये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख