ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

पुणे: श्रीलंका ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को पांच विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 101 रन बनाए थे। श्रीलंका ने 18वें ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से आशीष नेहरा और आर. अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। सुरेश रैना के खाते में एक विकेट मिला। भारत की बल्लेबाजी आज बेहद खराब रही। भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 58 रन था। रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में 24 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाये जिससे भारत तिहरे अंक में पहुंच पाया। पिच में घास है और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। भारतीय टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और उसकी टीम 18.5 ओवर में आउट हो गयी। अश्विन के अलावा सुरेश रैना (20) और युवराज सिंह (दस) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज राजिता ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की स्वर्णिम शुरूआत की। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट निकाले और अगले ओवर में विकेट हासिल करने से चूके। राजिता ने फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया और फिर पारी के इस पहले ओवर में ही अंजिक्य रहाणे (चार) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। मुंबई के ये दोनों बल्लेबाज अतिरिक्त उछाल का सही अनुमान नहीं लगा पाये। आस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित ने उछाल लेती गेंद पर ड्राइव करके मिड आफ पर चमीरा को कैच थमाया। रैना ने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन उन्होंने जब खाता भी नहीं खोला था तब राजिता की गेंद पर थर्ड मैन पर धनुष्का गुणतिलक ने उनका आसान कैच टपकाया। एकतरफ से विकेटों का पतन हो रहा था और ऐसे में शिखर धवन ने तिसारा परेरा पर मिडविकेट के उपर छक्का जड़ा जबकि रैना ने राजिता पर चौका और छक्का लगाकर टीम का आत्मविश्वास लौटाने की कोशिश की। लेकिन तभी धवन ने थर्डमैन पर कैच थमा दिया जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन हो गया। राजिता ने अपने पहले स्पैल में तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। आस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं पाने वाले युवराज ने राजिता की जगह गेंद संभालने वाले स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर सीधा छक्का लगाया। रैना को इसके बाद फिर जीवनदान मिला जब चंदीमल ने शनाका की गेंद पर मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा। इस गेंदबाज ने हालांकि उन्हें बोल्ड करके रैना को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। इसके दो गेंद बाद भारत को करारा झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो रन बनाकर शनाका की स्विंग लेती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। अगले ओवर में युवराज ने चमीरा को वापस कैच थमाया जबकि शनाका ने हार्दिक पांड्या को पगबाधा आउट कर दिया। अश्विन ने हालांकि फ्लिक, ग्लान्स और कट के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और आखिर में पारी का सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने आशीष नेहरा : छह : के साथ नौवें विकेट के लिये 28 रन जोड़े जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख