ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: कारोबार में मंदी के चलते उद्योग जगत निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए तैयार नहीं है। एसोचैम का कहना है कि कारोबार में मंदी है, लिहाजा आरक्षण के बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसी हफ़्ते प्राइवेट सेक्टर में पिछड़ें वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण की सिफारिश की है। भारतीय उद्योगों के सबसे बड़े संगठन एसोचैम का कहना है, वो नया रोज़गार देने की हालत में नहीं है। इसलिए 27% रिजर्वेशन की बात ही सोचना बेकार है। एसोचैम के सेक्रेटरी जनरल डी एस रावत ने न्यूज़ चैनल से कहा, "इंडस्ट्री के लिए मौजूदा आर्थिक परिस्थिति में आरक्षण देने के बारे में सोचना भी संभव नहीं है। हम अभी रोज़गार पैदा करने की स्थिति में नहीं हैं।'' सोमवार को पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें निजी क्षेत्र में भी आरक्षण के दायरे को फैलाने का सुझाव है। आयोग ने 27 फ़ीसदी आरक्षण की सिफ़ारिश की है।

न्यूयॉर्क: फेसबुक के निदेशक मंडल के सदस्य मार्क एंड्रीसन ने आज (बुधवार) इंटरनेट शुल्क पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले को ‘उपनिवेशवाद विरोधी’ सोच करार दे कर एक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि देश ब्रिटेन के अधीन रहता तो आज उसकी स्थिति बेहतर होती। सिलिकॉन वैली के अग्रणी उद्यम पूंजी निवेशक एंड्रीसन और उनके भागीदारी बेनेडिक्ट इवान्स ने दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा फेसबुक के फ्री बेसिक्स और विवेदकारी डाटा दर वाली अन्य योजनाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के खिलाफ अपनी खीझ ट्वीटर पर जाहिर की। ट्राई ने व्यवस्था दी है कि कोई सेवा प्रदाता इंटरनेट की सामग्री के आधार पर ग्राहकों के लिए डटा की दरें अलग-अलग नहीं रख सकता।

मुंबई: कमजोर तिमाही परिणामों के बाद बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार आज (बुधवार) 262 अंक लुढ़ककर 21 माह के निचले स्तर 23,758.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूती तथा अमेरिकी बाजार से सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में रहे। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने 21 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शेयर वित्तीय परिणामों से पहले 4.82 प्रतिशत लुढ़ककर 158.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का बैंक आधारित सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक टूटा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 23,938.32 अंक पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 23,636.72 अंक तक लुढ़कने के बाद यह लगभग 21 महीने के निचले स्तर 23,758.90 अंक पर बंद हुआ, जो कि कल के बंद स्तर की तुलना में 262.08 अंक की गिरावट दिखाता है।

नई दिल्ली: सोना एक बार फिर चमक रहा है। 2016 में सोना ने अबतक की सबसे बड़ी छलांग लगाई है। वैश्विक स्तर पर तेजी और स्थानीय स्तर पर ज्वेलरों की जबरदस्त मांग के बीच सोने ने मंगलवार को साल की सबसे बड़ी छलांग लगाते हुए 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने में 710 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। पिछले 8 दिनों में सोने में 825 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की जा चुकी है। सोने में मंगलवार को 710 रुपए का उछाल आया जो इस साल किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बढ़ी तेजी है। जेवराती सोने के भाव भी 600 रुपए की तेजी के साथ 27,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली की वजह से 37,000 रुपए स्तर को पार करते हुए 1180 रुपए की तेजी के साथ 37,230 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे। बाजार सूत्रों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सोना लगातार आठ दिन की तेजी के साथ 1200 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख