मुंबई: कमजोर तिमाही परिणामों के बाद बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार आज (बुधवार) 262 अंक लुढ़ककर 21 माह के निचले स्तर 23,758.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूती तथा अमेरिकी बाजार से सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में रहे। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने 21 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का शेयर वित्तीय परिणामों से पहले 4.82 प्रतिशत लुढ़ककर 158.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का बैंक आधारित सूचकांक दो प्रतिशत से अधिक टूटा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 23,938.32 अंक पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 23,636.72 अंक तक लुढ़कने के बाद यह लगभग 21 महीने के निचले स्तर 23,758.90 अंक पर बंद हुआ, जो कि कल के बंद स्तर की तुलना में 262.08 अंक की गिरावट दिखाता है।
इससे पहले 12 मई 2014 को सूचकांक 23,551.00 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 82.50 अंक टूटकर लगभग 21 महीने के निचले स्तर 7,215.70 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 16 मई 2014 को यह 7,203 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच वित्त मंत्रालय ने घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट की वजह वैश्विक अर्थव्यवस्था में उठापटक को बताया है और कहा है कि सरकार चुनौतियों से निपटने के लिए कदम उठा रही है।