नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 80.05 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल के दाम में 0.33 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत घटकर 75.05 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली के साथ-साथ मुबंई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.39 पैसे की कटौती के बाद इसकी कीमत 85.54 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम में 0.35 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 77.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
शनिवार को भी घटे दाम:
शनिवार को पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे सस्ता हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने देश के अन्य शहरों में भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कटौती की है। चार अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल पर शुल्क में कटौती लागू होने के बाद से तुलना करें तो पेट्रोल दिल्ली में 3.55 रुपये रुपये और डीजल 1.07 रुपये तक सस्ता हो चुका है।
दिल्ली में चार अक्तूबर को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 84 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 80.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे घटकर 85.93 रुपये और डीजल की 37 पैसे घटकर 77.96 रुपये प्रति लीटर रही। कोलकाता में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 82.31 रुपये और 76.23 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता हुआ और इनकी कीमत शनिवार को क्रमश: 83.60 रुपये और 78.64 रुपये प्रति लीटर रही।
यूपी में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल
यूपी में अगर नोएडा की बात करें तो पेट्रोल दिल्ली से 2.34 रुपये ज्यादा सस्ता है और उसका दाम 78.11 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल 72.49 रुपये प्रति लीटर है, जो दिल्ली से 1.74 रुपये प्रति लीटर सस्ता है। तेल तीन हफ्तों में दस डॉलर प्रति बैरल तक गिरा कच्चा तेल तीन अक्तूबर को 86.76 डॉलर प्रति बैरल से लगातार गिर रहा है और अब यह 76.73 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। सऊदी अरब से आपूर्ति बढ़ने के बाद यह दस डॉलर गिर चुका है, इससे पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार नीचे आ रहे हैं।
10 दिन में किस शहर में कितने घटे पेट्रोल दाम :
महीना - दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
October 27, 2018 80.45 82.31 85.93 83.60
October 26, 2018 80.85 82.71 86.33 84.02
October 25, 2018 81.10 82.95 86.58 84.28
October 24, 2018 81.25 83.10 86.73 84.44
October 23, 2018 81.34 83.19 86.81 84.53
October 22, 2018 81.44 83.29 86.91 84.64
October 21, 2018 81.74 83.58 87.21 84.96
October 20, 2018 81.99 83.83 87.46 85.22
October 19, 2018 82.38 84.21 87.84 85.63
October 18, 2018 82.62 84.44 88.08 85.88
10 दिन में ये रेट :
October 27, 201874.3876.2377.9678.64
October 26, 201874.7376.5878.3379.02
October 25, 201874.8076.6578.4179.09
October 24, 201874.8576.7078.4679.15
October 23, 201874.8576.7078.4679.15
October 22, 201874.9276.7778.5479.22
October 21, 201875.1977.0478.8279.51
October 20, 201875.3677.2179.0079.69
October 19, 201875.4877.3379.1379.82
October 18, 201875.5877.4379.2479.93