ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी

सोल: दक्षिण कोरिया और अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे से मुकाबले के लिए कोरियाई प्रायद्वीप में एक अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बारे में वे एक औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे। यह घोषणा उत्तर कोरिया द्वारा रॉकेट प्रक्षेपण के बाद आयी है। इस राकेट प्रक्षेपण की अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने निंदा करते हुए इसे एक छद्म बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करार दिया। दक्षिण कोरिया के उप रक्षा मंत्री (नीति) यू जेह सिउंग ने कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि कोरिया-अमेरिका गठबंधन की मिसाइल रक्षा को मजबूती प्रदान करने के कदम के तहत दक्षिण कोरिया में टीएचएएडी प्रणाली की तैनाती की संभावना के बारे में बातचीत औपचारिक रूप से शुरू की जाए।’

नेपीताव: म्यामां में सरकार का समर्थन करने वाले दो टीवी चैनलों का कहना है कि आंग सान सू की को राष्ट्रपति बनने से रोकने वाले संवैधानिक प्रावधान को निलंबित करने के मुद्दे पर म्यामां के सैन्य प्रमुख और सू की के बीच बातचीत के ‘‘सकारात्मक नतीजे’’ निकल सकते हैं। सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी को आठ नवंबर के आम चुनाव में भारी जीत हासिल हुई थी। लेकिन संविधान का अनुच्छेद 59 (एफ) उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकता है। यह अनुच्छेद कहता है कि जिस भी व्यक्ति का जीवनसाथी या बच्चे विदेशी होंगे, वह कार्यकारी पद नहीं ले सकता। सू की के दिवंगत पति ब्रितानी नागरिक थे और उनके दोनों बेटे भी ब्रितानी ही हैं।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज यहां एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी का रॉकेट प्रक्षेपित किए जाने की कड़ी निंदा की और इन घातक और गंभीर उल्लंघनों के लिए नये प्रतिबंध लगाने की बात कही। यूएनएससी ने कहा कि एक दिन पहले उत्तर कोरिया द्वारा नवीनतम रॉकेट प्रक्षेपण उसकी पूर्व की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है। न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक बैठक के बाद सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा किये गए प्रक्षेपण की ‘कड़ी निंदा’ की। सुरक्षा परिषद ने इस पर जोर दिया कि प्रक्षेपण को अगर उपग्रह प्रक्षेपण या अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण के तौर पर देखा जाए तो भी यह उत्तर कोरिया के परमाणु शस्त्र आपूर्ति प्रणाली के विकास में योगदान देता है।

सिओल: उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के उल्लंघन और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की चेतावनी के बावजूद आज (रविवार) सुबह लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण कर दिया। सिओल की सेना ने इस खबर की पुष्टि की है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार उत्तर कोरिया ने आज स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे डोंगचंग री मिसाइल बेस से इस रॉकेट को लांच किया। जापान ने उत्तर कोरिया के इस हठी कदम को अति असहिष्णु करार दिया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में हाईड्रोजेन बम का परीक्षण किया था। प्योंगयांग ने कहा है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम पूरी तरह वैज्ञानिक है लेकिन अधिकतर विश्व इसके रॉकेट प्रक्षेपणों को गुप्त तौर पर किए जा रहे बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण मानता है, जिनका उद्देश्य अमेरिका पर हमला कर सकने वाली हथियार आपूर्ति व्यवस्था को विकसित करना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख