ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नेपीताव: म्यामां में सरकार का समर्थन करने वाले दो टीवी चैनलों का कहना है कि आंग सान सू की को राष्ट्रपति बनने से रोकने वाले संवैधानिक प्रावधान को निलंबित करने के मुद्दे पर म्यामां के सैन्य प्रमुख और सू की के बीच बातचीत के ‘‘सकारात्मक नतीजे’’ निकल सकते हैं। सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी को आठ नवंबर के आम चुनाव में भारी जीत हासिल हुई थी। लेकिन संविधान का अनुच्छेद 59 (एफ) उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकता है। यह अनुच्छेद कहता है कि जिस भी व्यक्ति का जीवनसाथी या बच्चे विदेशी होंगे, वह कार्यकारी पद नहीं ले सकता। सू की के दिवंगत पति ब्रितानी नागरिक थे और उनके दोनों बेटे भी ब्रितानी ही हैं।

रविवार को स्काई नेट और म्यामां नेशनल टेलीविजन पर दिखाए गए अलग-अलग प्रसारणों में कहा गया, ‘संविधान के अनुच्छेद 59 (एफ) के निलंबन पर बातचीत के सकारात्मक नतीजे निकल सकते हैं।’ सू की इस प्रावधान को हटाने के लिए कमांडर-इन-चीफ जनरल मिन आंग लियांग के साथ बातचीत कर रही हैं। इस प्रावधान को संसद के दो तिहाई वोटों के जरिए ही हटाया जा सकता है। संसद की नामित सीटों में 25 प्रतिशत सीटें सेना के पास हैं। इसका यह अर्थ हुआ कि एनएलडी खुद इस प्रावधान को निरस्त नहीं कर सकती।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख