ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प न्यू हैम्पशायर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्को रबियो के खिलाफ दोहरे आंकड़े की बढत बनाकर शीर्ष पर है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मजबूत बढ़त प्राप्त है। चुनाव पूर्व एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। आयोवा कॉकस के परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदारों की भीड़ में अब मुकाबला मुख्य रूप से तीन दावेदारों के बीच माना जा रहा है। आयोवा में टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और डोनाल्ड ट्रम्प के बाद फ्लोरिडा के सीनेटर रबियो तीसरे स्थान पर रहे।

लंदन: ब्रिटेन ने कहा कि अगर विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे इक्वाडोर दूतावास से निकलेंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। स्वीडन में बलात्कार के आरोपों पर अपने खिलाफ यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए वह जून 2012 से दूतावास में छिपे हुए हैं। ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दुष्कर्म का एक आरोप अभी भी लंबित है और एक यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट भी है इसलिए ब्रिटेन असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।’ इससे पहले असांजे ने वादा किया कि यदि संयुक्त राष्ट्र पैनल यह फैसला सुनाता है कि इक्वाडोर के दूतावास के भीतर तीन साल तक फंसे रहना अवैध हिरासत नहीं माना जायेगा तो वह स्वयं को ब्रिटेन की पुलिस के हवाले कर देंगे।

सोल: दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे ने आज कहा कि रॉकेट प्रक्षेपण की उत्तर कोरिया की योजना को कभी ‘बर्दाश्त’ नहीं किया जा सकता और उनके रक्षा मंत्रालय ने भी देश की सरजमीं के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी मिसाइल को नष्ट कर देने का संकल्प जताया है। उत्तर कोरिया ने आठ फरवरी से 25 फरवरी के बीच एक उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट के प्रक्षेपण की घोषणा की है। 16 फरवरी को उत्तर कोरिया के मौजूदा नेता किम जोंग-उन के दिवंगत पिता किम जोंग-द्वितीय का जन्मदिन है। संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है और पिछले महीने चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के इस तरह के प्रक्षेपण को सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा।

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया में शांति वार्ता अस्थायी रूप से रकने के बाद मॉस्को और दमिश्क पर आरोप लगाया है कि वे सीरिया में जारी युद्ध का राजनीतिक नहीं बल्कि सैन्य समाधान चाहते हैं। केरी ने बुधवार को शांति वार्ता रुक जाने और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के कट्टर सहयोगी रूस के यह संकल्प लेने के बाद कड़े शब्दों में यह टिप्पणी की कि उसके विवादास्पद हवाई अभियान में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि रूसी हवाई हमलों के समर्थन से सीरियाई सरकारी बलों के विरोधियों के कब्जे वाले इलाकों पर हमले जारी हैं और शासन एवं सहयोगी देशों के मिलिशिया द्वारा लाखों नागरिकों की घेरेबंदी भी नहीं रूकी है। इनसे राजनीतिक के बजाए सैन्य समाधान चाहने के उनके इरादे का स्पष्ट संकेत मिलता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख