ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

लंदन: ब्रिटेन ने कहा कि अगर विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे इक्वाडोर दूतावास से निकलेंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। स्वीडन में बलात्कार के आरोपों पर अपने खिलाफ यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए वह जून 2012 से दूतावास में छिपे हुए हैं। ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दुष्कर्म का एक आरोप अभी भी लंबित है और एक यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट भी है इसलिए ब्रिटेन असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।’ इससे पहले असांजे ने वादा किया कि यदि संयुक्त राष्ट्र पैनल यह फैसला सुनाता है कि इक्वाडोर के दूतावास के भीतर तीन साल तक फंसे रहना अवैध हिरासत नहीं माना जायेगा तो वह स्वयं को ब्रिटेन की पुलिस के हवाले कर देंगे।

ट्विटर पर विकिलिक्स के एक बयान में उन्होंने कहा, ‘यदि संयुक्त राष्ट्र कल घोषणा कर देता है कि मैं ब्रिटेन और स्वीडन के खिलाफ मामला हार गया हूं तो मैं ब्रिटिश पुलिस द्वारा गिरफ्तारी स्वीकारी करके शुक्रवार दोपहर को दूतावास से बाहर आ जाउंगा क्योंकि आगे अपील की कोई सार्थक संभावना नहीं होगी।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर मैं जीत जाता हूं और सरकारी पक्षों को गैर कानूनी रूप से कदम उठाने का दोषी पाया जाता है, तो मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा पासपोर्ट तत्काल लौटा दिया जाएगा और मुझे गिरफ्तार करने की आगामी कोशिशें रोक दी जाएंगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख