वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प न्यू हैम्पशायर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्को रबियो के खिलाफ दोहरे आंकड़े की बढत बनाकर शीर्ष पर है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ मजबूत बढ़त प्राप्त है। चुनाव पूर्व एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। आयोवा कॉकस के परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदारों की भीड़ में अब मुकाबला मुख्य रूप से तीन दावेदारों के बीच माना जा रहा है। आयोवा में टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और डोनाल्ड ट्रम्प के बाद फ्लोरिडा के सीनेटर रबियो तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरी ओर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदार, वेर्मोन्ट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स को हिलेरी ने आधे अंक से भी कम के अंतर से मात दी थी। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कल कहा गया कि सैंडर्स को प्राप्त बढ़त नौ फरवरी को न्यू हैम्पशायर में होने वाले चुनाव में उनके लिए अनुकूल होगी। सीएनएन-डब्ल्यूएमयूआर द्वारा इस सप्ताह की शुरूआत में आयोवा कॉकस के बाद कराए गए ट्रैकिंग सर्वेक्षण के अनुसार ट्रम्प को रिपब्लिकन प्राइमरी के संभावित भागीदारों का 29 प्रतिशत और रबियो को 18 प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना है। आयोवा कॉकस जीतकर सभी को हैरान कर देने वाले क्रूज 13 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ओहियो के गवर्नर जॉन काइश को 12 और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश को 10 प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना है। सीएनएन-डब्ल्यूयूआर ने कहा कि सैंडर्स के पास डेमोक्रेटिक प्राइमरी के संभावित मतदाताओं में से 61 प्रतिशत का समर्थन है जबकि हिलेरी को मात्र 30 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ से 3 रिपब्लिकन हटे
आयोवा के सम्मेलनों में मजबूत प्रदर्शन के बाद ‘प्रतिष्ठान के उम्मीदवार’ के रूप में पेश किए जा रहे फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो की दावेदारी को उस समय और अधिक बल मिल गया, जब तीन रिपब्लिकन दावेदार व्हाइट हाउस की दौड़ में से हट गए। इनमें से एक दावेदार ने तो रूबियो को अपना समर्थन देने की भी घोषणा कर दी है। आयोवा में कॉकस के नतीजे आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद का रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदारों की भीड़ छंटती नजर आई और अब यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। रिपब्लिकन उम्मीदवारी की इस दौड़ में रूबियो तीसरे स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष स्थान पर अब भी डोनाल्ड ट्रंप हैं और दूसरे स्थान पर टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज हैं। कॉकस के नतीजे आने के बाद अन्य रिपब्लिकन दावेदारों रैंड पॉल और रिक सेंटोरम रिपब्लिकन दावेदारी की दौड़ से कल खुद ही बाहर हो गए। सेंटोरम ने आयोवा कॉकस में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की और रूबियो को समर्थन दे दिया। उन्होंने कहा, ‘वह (रूबियो) बेहद गुणी युवा हैं और वह एक नेता हैं। वह जन्मजात नेता हैं और मैं उनमें बेहद यकीन रखता हूं। वह नयी पीढ़ी के हैं। मेरा मानना है कि वह इस देश को एकसाथ लेकर आ सकते हैं।’ माइक हकाबी ने आयोवा के नतीजे आने के ठीक बाद सोमवार को इस दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि रूबियो के प्रचार अभियान को अब गति मिल रही है और सेंटोरम के समर्थन के बाद इसे एक बड़ा बल मिला है।रिपब्लिकन उम्मीदवारी के मुकाबले में अब नौ दावेदार बचे हैं। इन दावेदारों के नाम हैं- रूबियो, ट्रंप, क्रूज, फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश, न्यू जर्सी की गवर्नर क्रिस क्रिस्टी, एचपी की पूर्व प्रमुख कार्ली फियोरिना, अमेरिका के शीर्ष न्यूरोसर्जन बेन कार्सन, ओहायो के गवर्नर जॉन कासिच और वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर जिम गिलमोर।