ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लंदन: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को घोषणा की है कि वो मिस्त्र में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। अपने कार्यकाल की शुरुआत में इस ग्लोबल इवेंट में शामिल होने से मना करने के बाद ऋषि सुनक की आलोचना हो रही थी। सुनक ने कहा था कि देश के आर्थिक संकट को देखते हुए उनके सामने घरेलू प्रतिबद्धताएं बहुत बड़ी हैं और इस कारण वह लाल सागर के किनारे बसे शर्म-अल-शेख रिजॉर्ट में होने वाले सीओपी27 में शामिल नहीं हो पाएंगे। लेकिन उनके इस फैसले के कारण ऋषि सुनक की पर्यावरण के प्रति रुचि को लेकर सवाल पैदा हो गए थे। आलोचकों का कहना था कि अनुभवहीन नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूरोपीय नेताओं के साथ मुलाकात के अवसर से बचना चाह रहे हैं।

ऋषि सुनक ने इसके बाद ट्विटर पर लिखा, "क्लामेट चेंज पर एक्शन के बिना लंबे समय तक कोई सम्पन्न नहीं रह सकता। इस कारण मैं अगले हफ्ते @सीओपी27पी में शामिल होउंगा ताकि मैं ग्लासगो की परंपरा को सुरक्षित और सतत पोषणीय विकास के लिए आगे बढ़ा सकूं।"

सियोल: दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उसके पड़ोसी मुल्क उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी तटों पर एक के बाद एक कुल 17 मिसाइल दागे हैं। उत्तर कोरिया की ओर से एक ही दिन में 17 मिसाइल दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया अलर्ट हो गया है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागे जाने के बाद उसने द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दक्षिण कोरिया ने भी तुरंत जवाबी करते हुए हवा से सतह पर मार करने वाली तीन मिसाइलों का परीक्षण किया। इन हमलों से पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास का विस्तार करने को लेकर अमेरिका की आलोचना की थी। उत्तर कोरिया दावा करता है कि यह संभावित आक्रमण का युद्धाभ्यास है और उसने मंगलवार को इसके जवाब में अधिक आक्रामक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह वोनसान के पूर्वी तटीय क्षेत्र से मिसाइल दागीं।

नई दिल्‍ली: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले आठ महीनों से ज्‍यादा वक्‍त से युद्ध जारी है। दोनों ही ओर से हमलों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी जारी है। रूस ने क्रीमिया पर ड्रोन हमले को लेकर ब्रिटेन के 'शामिल' होने का आरोप लगाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि ब्रिटेन के विशेषज्ञों के 'प्रशिक्षण' और 'निरीक्षण' में यूक्रेन ने हमला विफल किया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "कीव शासन ने काला सागर बेड़े के जहाजों और नागरिक जहाजों के खिलाफ आतंकवादी हमला किया है, जो सेवस्तोपोल बेस की बाहरी और भीतरी सड़कों पर थे। हमले में नौ मानव रहित एरियल व्हिकल और सात समुद्री ड्रोन शामिल थे।"

मंत्रालय ने बयान में कहा, "इस आतंकी घटना की तैयारी और 73वें मरीन स्पेशल ऑपरेशंस सेंटर के सैन्य कर्मियों के प्रशिक्षण को ब्रिटिश विशेषज्ञों की देखरेख में अंजाम दिया गया।" इस मामले में ब्रिटेन ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भगदड़ मचने से कई लोगों को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया और अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, शनिवार रात इटावन लेजर जिले में उत्सव के दौरान भीड़ बढ़ने से करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना थी। केबीएस ब्राडकास्ट ने बताया था कि भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत भी हुई है।

भगदड़ मचने से कई लोगों को आया कार्डियक अरेस्ट

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, हैलोवीन पार्टियों में भगदड़ मचने से सियोल के इटावन जिले में कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद लगभग 50 लोगों को सीपीआर दिया गया। वहीं, आपातकालीन अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई वाले लोगों के कम से कम 81 फोन आए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख