ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

येरूशलम: इजराइल में फिर से एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बनने जा रही है। मौजूदा पीएम यायर लैपिड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लैपिड ने गुरुवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रीय चुनावों में "जीत" पर बधाई दी। लैपिड के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री लैपिड ने विपक्ष के नेता नेतन्याहू को चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें (नेतन्याहू को) इस बारे में भी अपडेट किया है कि उन्होंने अपने ऑफिस से सत्ता के सहज हस्तांतरण के निर्देश दिए हैं।" मालूम हो कि बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं और दोनों को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त भी माना जाता है।

नेतन्याहू इजराइल के सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने लगातार 12 वर्षों तक और कुल मिलाकर 15 साल तक देश पर शासन किया। उन्हें पिछले साल सत्ता से हटना पड़ा था लेकिन वे एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया। हमले में उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।

वहीं मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, इमरान पर गोली चलाने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इमरान खान की हत्या करने आया था। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं जिसकी सजा देने वह आया था।

हमलावर ने कहा, मैं केवल इमरान खान को मारने आया था और किसी को नहीं। उधर अजान हो रही थी, उधर टेंट लगाकर शोर कर रहे थे। मैंने अपने दिल से अचानक फैसला किया। जिस दिन से वे लाहौर से चले उसी दिन सोच लिया था कि इसको छोड़ना नहीं है। मेरे साथ कोई नहीं था। उसने बताया कि वह बाइक से आया था और उसे अपने मामा की दुकान पर खड़ी कर दिया था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अपनी रैली में हुई फायरिंग में घायल हो गए हैं। इमरान खान के घायल होने की खबर आ रही है। इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से ही लगातार सरकार के साथ मोर्चा खोले हुए हैं। पिछले दिनों सेना के उच्च अधिकारियों को लेकर भी उनकी तरफ से बयानबाज़ी हुई थी। इसके बाद उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी। फायरिंग में पांच लोग घायल होने की खबर है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गुजरांवाला में हुए हमले में घायल हुए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके दाएं पैर पर पट्टी बंधी देखी गई जब उन्हें एक एसयूवी पर ले जाया जा रहा था। गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे।

यह घटना 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर हुए हमले की याद दिलाती है जब उनकी एक रैली में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हालांकि एजेंसियों के अनुसार इमरान खान को गंभीर चोट नहीं आई है।

लंदन: ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन और भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी की बैठक का एजेंडा प्रवासन एवं सुरक्षा मुद्दों पर परस्पर सहयोग था। करीब एक महीने पहले ही ब्रेवरमैन ने वीजा की निर्धारित अवधि से अधिक समय तक ठहरने वाले भारतीयों के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। भारतीय उच्चायुक्त ने भारत-ब्रिटेन सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा करने तथा भारत-ब्रिटेन प्रवासन एवं गतिशीलता साझेदारी (एमएमपी) के तहत ‘बात आगे बढ़ाने' के लिए मंगलवार को भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ब्रेवरमैन से भेंट की।

दोनों के बीच यह भेंटवार्ता पिछले महीने ब्रेवरमैन द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान के बाद हुई है। इस बयान में कथित रूप से कहा गया था कि एमएमपी भारत से अवैध प्रवासन तथा निर्धारित वीजा अवधि से अधिक समय तक ठहरने पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इस भेंट के बाद लंदन में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी ने भारत-ब्रिटेन सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा करने तथा भारत-ब्रिटेन प्रवासन एवं गतिशीलता साझेदारी (एमएमपी) के तहत ‘बात आगे बढ़ाने' के लिए मंगलवार को भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ब्रेवरमैन से भेंट की।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख