ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

ब्रसेल्स: यूरोपीय संसद की वेबसाइट हैकिंग हमले के कारण प्रभावित हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूरोपीय संसद के प्रवक्ता जामे ड्यूक ने बुधवार को कहा कि वेबसाइट फिलहाल बाहरी नेटवर्क ट्रैफिक के उच्च स्तर के कारण बाहर से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक डीडीओएस हमले (डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल आफ सर्विस) से संबंधित है। उन्होंने बताया कि विभिन्न तकनीकी टीम समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही हैं।

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष राबर्टा मेट्सोला ने कहा कि संसद की वेबसाइट हैकिंग हमले के कारण प्रभावित हुई और क्रेमलिन समर्थक समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के एक्सपर्ट साइबर अटैक से वेबसाइट को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि वेबसाइट पर साइबर हमले से कुछ घंटे पहले संसद में रूस के खिलाफ एक प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव के समर्थन में 494 और खिलाफ में 58 मत मिले थे। जिसके कुछ देर बाद यह हमला हुआ।

जकार्ता: इंडोनेशिया में एक शक्तिशाली भूकंप आया है। पश्चिमी जावा प्रांत में सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में 162 लोगों की मौत हो गई, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। यूएस जियोलाजिकल सर्वे ने कहा कि 5.6 तीव्रता का भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियानजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर केंद्रित था।

पश्चिम जावा के शहर सियानजुर के एक सरकारी अधिकारी हरमन सुहरमन, जहां भूकंप का केंद्र था, ने समाचार चैनल मेट्रोटीवी को बताया कि क्षेत्र के एक अस्पताल में 44 लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों को सुरक्षा के लिए सड़कों पर चले जाने को कहा गया है।

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने कहा कि एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक बयान में कहा गया है कि हताहतों की संख्या और क्षति के बारे में अभी भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

कीव: पोलैंड में मिसाइल हमले पर रूसी संसद की ओर बयान आ गया है। क्रेमलिन ने कहा है कि पोलैंड में हुए हमले का रूस का कोई लेना-देना नहीं है। रूस ने पोलैंड मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत के लिए लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है। रूस ने बुधवार को पोलैंड में हुए जानलेवा धमाके के लिए दोषी ठहराया। बेल्जियम ने भी कहा था कि पोलैंड में धमाका शायद यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम के रूस से आ रही मिसाइल पर फायर करने की वजह से हुआ।

यह धमाका एक खेत में बनी इमारत में हुआ था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस धमाके के कारण प्रजेवोडो गांव सदमें में है। पोलैंड में हुए धमाके के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन संघर्ष के और भड़क जाने की चिंताएं बढ़ गईं थीं। नाटो सैन्य संगठन के राजदूतों को पोलैंड में हुए धमाके के बाद एक आपात बैठक करनी पड़ी थी। इसके बाद पोलैंड ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर डाल दिया था। साथ ही रूसी राजदूत को भी विस्तृत जानकारी देने के लिए तलब किया था।

बाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली मे हो रहे शिखर सम्मेलन में कहा कि जी-20 को शांति और सौहार्द के पक्ष में संदेश देना होगा। इससे कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 सत्र को संबोधित किया। बुधवार को इस सत्र का विषय डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार को कुछ वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव' वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय' का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए। ‘मैंग्रोव' ऐसे पेड़ों या झाड़ियों को कहा जाता है, जो समुद्र तट के किनारे उगती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाली पहुंचे हैं, जो मंगलवार को शुरू हुआ था। शिखर सम्मेलन के मंलगवार को आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया था। मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख