ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अपील की है कि वे सीमा पार गोलीबारी के बाद पैदा हुए तनाव को कम करें। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि हम सभी तनाव की स्थिति को बहुत नजदीक से देख रहे हैं। हम दोनों पक्षों के अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं।’’ उनसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए हालिया तनाव के बारे में पूछा गया था। सीमापार गोलीबारी में अफगान सीमा गार्ड का एक जवान मारा गया जबकि पाकिस्ततान के दो सैनिक और एक वरिष्ठ अधिकारी तथा नौ नागरिक घायल हो गए। किर्बी ने कहा, ‘‘हम तनाव को खत्म करने के लिए शांति का आग्रह कर रहे हैं। हम निश्चित तौर पर झड़पें नहीं देखना चाहते। हम हिंसा नहीं देखना चाहते हैं। हम इससे खराब स्थिति नहीं देखना चाहते।’’ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने पिछले दिनों दोनों देशों का दौरा किया।

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार को अपने रिपलब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की उन ‘शर्मनाक’ टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की, जिनमें ट्रंप ने कथित तौर पर कहा था कि राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंकियों का पक्ष ले रहे हैं। हिलेरी ने पिट्सबर्ग में अपने समर्थकों से कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जो कह रहे हैं, वह शर्मनाक है। यह मरने वाले और घायल होने वाले लोगों के लिए और उनके परिवारों के लिए अपमानजनक है। इस बात के और अधिक प्रमाण मिल गए हैं कि वह कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए स्वभावगत तौर पर अनुपयुक्त और पूरी तरह अयोग्य हैं। फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि लोग इस बात पर यकीन नहीं कर सकते कि राष्ट्रपति ओबामा अपने तरीके से काम कर रहे हैं और वह ‘चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद’ शब्दों का जिक्र तक नहीं करते। तीखे तेवरों वाले अपने भाषण में हिलेरी ने रिपब्लिकन नेतृत्व से अपील की कि वह इस ‘खतरनाक भाषणबाज’ को फटकार लगाए। हिलेरी ने कहा कि क्या जिम्मेदार रिपब्लिकन नेता अपने संभावित उम्मीदवार के सामने खड़े होंगे या वे उनके द्वारा हमारे राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोप के साथ खड़े होंगे?

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि लैंगिक समानता राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और यह उनके प्रशासन की विदेश नीति की प्राथमिकता है लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि महिलाओं की समानता की दिशा में अमेरिकियों को और काम करने की आवश्यकता है। ओबामा ने व्हाइट हाउस में विशेष रूप से आयोजित ‘महिला सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह (लैंगिक समानता) राष्ट्रीय सुरक्षा का एक मामला है। मैंने लैंगिक समानता को विदेश नीति की प्राथमिकता बनाने की दिशा में काम किया है।’ ओबामा व्हाइट हाउस में प्रथम महिला मिशेल ओबामा और अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। उन्होंने दर्शकों की तालियों के बीच कहा, ‘‘मैं आठ वर्ष पहले जैसा दिखता था, हो सकता है कि उसकी तुलना में अब मेरे बाल थोड़े सफेद हो गए हैं, लेकिन एक महिलावादी ऐसा ही दिखता है। निस्संदेह, मेरे घर में मेरे पास चुनने के लिए और कोई विकल्प नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर सबसे पहले जो काम किए उनमें व्हाइट हाउस कौंसिल ऑन विमेन एंड गर्ल्स स्थापित करना शामिल है। ओबामा ने कहा, ‘आज मतदाताओं में आधी से अधिक संख्या महिलाओं की है।

वॉशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की अपनी मुहिम अंतिम प्राइमरी में आज (मंगलवार) मिली जीत के साथ समाप्त की। उन्होंने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को अमेरिका की राजधानी में हराकर रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ नवंबर में होनी वाली कड़ी टक्कर का मंच तैयार कर दिया। इस परिणाम ने व्हाइट हाउस के लिए 68 वर्षीय हिलेरी और आज अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले ट्रंप के बीच होने वाले मुकाबले की घोषणा कर दी। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री एवं न्यूयार्क से पूर्व सीनेटर हिलेरी अमेरिका की चुनाव प्रक्रिया के इतिहास में ऐसी पहली महिला हैं जो राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़े राजनीतिक दल की उम्मीदवार बनी हैं। हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘हमने वाशिंगटन डीसी में जीत हासिल की। मतदान करने वाले हर मतदाता का धन्यवाद।’’ सैंडर्स और हिलेरी ने आज मुलाकात की। सैंडर्स ने उम्मीदवार बनने की दौड़ से अभी अपना नाम वापस नहीं लिया है। आयोवा से फरवरी में शुरू हुई एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में समाप्त हुई प्राइमरी प्रक्रिया में हिलेरी को सैंडर्स के 1,832 डेलीगेट के मुकाबले 2,219 डेलीगेट का समर्थन मिला। हिलेरी को सैंडर्स के मात्र 49 सुपर डेलीगेट के मुकाबले 581 सुपर डेलीगेट का समर्थन मिला। सुपर डेलीगेट मुख्य रूप से पार्टी के पदाधिकारी एवं चयनित अधिकारी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख