वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो में हुआ आतंकी हमला घर में ही पनपे उग्रवाद का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हमलावर के आईएसआईएस की व्यापक साजिश का हिस्सा होने के संकेत नहीं हैं। ओबामा ने यहां कहा, 'फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में हुआ आतंकी हमला घर में ही पनपा उग्रवाद जैसे हमले का अंजाम है। लेकिन अभी तक इस बात के कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं कि नाइट क्लब में हुई गोलीबारी की घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है या हमलावर उमर मतीन को कहीं बाहर से दिशानिर्देश मिला था।' उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पल्स समलैंगिक नाइट क्लब पर हुए हमले, जिसमें 50 लोग मारे गए थे, की जांच आतंकवादी हमले के एंगल से भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हमलावर इंटरनेट पर मौजूद कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित रहा हो। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर से दोहराया कि अमरीका में बंदूक के कानून में बदलाव करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि हथियारों तक सबकी पहुंच होने से सदैव इस बात का खतरा रहता है कि कहीं मानसिक तनाव से गुजर रहा कोई व्यक्ति या आतंकी संगठन इसका गलत इस्तेमाल न करें।