इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत हमेशा से उनके मुल्क की विदेशी नीति के केंद्र में रहा है और इस वजह से वह अपनी सुरक्षा के प्रति एक सजग राष्ट्र बन गया है। विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘‘भारत हमेशा से पाकिस्तान की विदेश नीति के केंद्र में रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अपने सिद्धांतों के आधार पर पिछले 60 साल से दृढ़ता से भारत का सामना करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’ उन्होंने यहां संसद भवन में विदेश मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति को बताया, ‘इस वजह से, हमारा देश सुरक्षा के प्रति एक सजग राष्ट्र बन गया है।’’ न्यूज इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक अजीज ने समिति के सदस्यों से कहा कि भारत पाकिस्तान से सात गुना बड़ा देश है फिर भी दोनों देशों के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे को लेकर शुरू से ही खराब रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9:11 हमले के बाद मुसलमानों पर हमले हुए और इसकी चिंगारी अफगानिस्तान से पाकिस्तान के अंदर तक आई। वहीं, रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने इसी समिति को बताया कि परमाणु कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं होगा। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी देश के खिलाफ अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं होने देगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए आतंकवाद बड़ा मुद्दा है और 5,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में मारे गए हैं।