ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अपील की है कि वे सीमा पार गोलीबारी के बाद पैदा हुए तनाव को कम करें। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि हम सभी तनाव की स्थिति को बहुत नजदीक से देख रहे हैं। हम दोनों पक्षों के अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं।’’ उनसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए हालिया तनाव के बारे में पूछा गया था। सीमापार गोलीबारी में अफगान सीमा गार्ड का एक जवान मारा गया जबकि पाकिस्ततान के दो सैनिक और एक वरिष्ठ अधिकारी तथा नौ नागरिक घायल हो गए। किर्बी ने कहा, ‘‘हम तनाव को खत्म करने के लिए शांति का आग्रह कर रहे हैं। हम निश्चित तौर पर झड़पें नहीं देखना चाहते। हम हिंसा नहीं देखना चाहते हैं। हम इससे खराब स्थिति नहीं देखना चाहते।’’ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने पिछले दिनों दोनों देशों का दौरा किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख