ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

लॉस एंजिलिस: एक दफ्तर की सुनसान पड़ी इमारत में साथ रह रहे बेघर लोगों में आपसी झगड़ा हो जाने के बाद उनमें से एक व्यक्ति ने इमारत को आग लगा दी, जिसके कारण पांच अन्य की मौत हो गई। शहर के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात को आग लगने के दौरान सिर्फ एक ही व्यक्ति को मृत घोषित किया गया था लेकिन कल दोपहर को जब एक खोजी दल ने कुत्तों के साथ मलबे में खोजबीन की तो दो अन्य पुरूषों और दो महिलाओं के शव भी बरामद हुए। अग्निशमन विभाग के प्रमुख राल्फ टेराजस ने तलाश में देरी की वजह बताते हुए कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी इमारत बेहद अस्थिर थी जिसके कारण तत्काल खोजबीन शुरू नहीं हुई। एलएपीडी के लूटपाट-जनसंहार विभाग के कमांडिंग अधिकारी बिली हेयस ने कहा कि अन्य लोगों की मौत का पता चलने से पहले एक व्यक्ति को हत्या के संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह आदमी इसी इमारत में रहता था। हेयस ने कहा कि 21 वर्षीय जॉनी सांचेज का दूसरों के साथ झगड़ा हुआ था। हेयस ने कहा, ‘इस व्यक्ति का इरादा आग लगाने का था ताकि इन लोगों को या कम से कम एक व्यक्ति को मारा जा सके।’ हेयस ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ जाने पर अब पुलिस अतिरिक्त आरोप लगाने के संबंध में कार्रवाई करेगी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने आज कहा कि उनके मुल्क ने अमेरिका से आठ एफ-16 विमान हासिल करने का अध्याय अब बंद कर दिया है और अब जार्डन के एफ-16 लड़ाकू विमानों के लिए कोशिश करेगा। एफ-16 के सौदे के अटकने और अपनी सरजमीं पर एक अमेरिकी ड्रोन विमान के हमले को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में आए तनाव के बीच चौधरी का यह बयान आया है। सीनेट की रक्षा एवं विदेश मामलों पर स्थायी समिति को चौधरी ने बताया, ‘पाकिस्तान के फैसले से अमेरिका संतुष्ट लगता है।’ जियो न्यूज ने उनके हवाले से बताया, ‘अमेरिका से एफ-16 विमान हासिल करने का अध्याय बंद हो गया है। पाकिस्तान अब जार्डन के एफ..16 का विकल्प चुनेगा।’ चौधरी ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध तनावपूर्ण होने का एक कारण चीन के साथ पाकिस्तानी की नजदीकी है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान कुछ मुद्दों पर अमेरिका से सहयोग नहीं कर सकता। इनमें से एक मुद्दा इसकी संप्रभुता का है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंध होना पाकिस्तान के लिए कोई नयी चीज नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पर अमेरिकी नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने आतंक पर लड़ाई लड़ने में 16 साल बिताए हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत हमेशा से उनके मुल्क की विदेशी नीति के केंद्र में रहा है और इस वजह से वह अपनी सुरक्षा के प्रति एक सजग राष्ट्र बन गया है। विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘‘भारत हमेशा से पाकिस्तान की विदेश नीति के केंद्र में रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अपने सिद्धांतों के आधार पर पिछले 60 साल से दृढ़ता से भारत का सामना करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’ उन्होंने यहां संसद भवन में विदेश मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति को बताया, ‘इस वजह से, हमारा देश सुरक्षा के प्रति एक सजग राष्ट्र बन गया है।’’ न्यूज इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक अजीज ने समिति के सदस्यों से कहा कि भारत पाकिस्तान से सात गुना बड़ा देश है फिर भी दोनों देशों के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे को लेकर शुरू से ही खराब रहे हैं। उन्होंने कहा कि 9:11 हमले के बाद मुसलमानों पर हमले हुए और इसकी चिंगारी अफगानिस्तान से पाकिस्तान के अंदर तक आई। वहीं, रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने इसी समिति को बताया कि परमाणु कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं होगा। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी देश के खिलाफ अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं होने देगा।

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओरलैंडो के एक गे क्लब में गोलीबारी की घटना को ‘कट्टर इस्लामी आतंकवाद’ की संज्ञा नहीं देने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा का इस्तीफा मांगा है। दूसरी तरफ, उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन ने आतंकी समूहों को पराजित करने के लिए प्रयासों को तेज करने का समर्थन किया है। ट्रंप ने ओरलैंडो की घटना को लेकर एक के एक बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘क्या राष्ट्रपति ओबामा ‘कट्टर इस्लामी आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे? अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’ ट्रंप ने दावा किया कि ओरलैंडो के गे क्लब पर गोलीबारी करने वाले अफगान मूल के बंदूकधारी उमर मतीन ने हत्याओं को अंजाम देते समय ‘अल्ला हू अकबर’ कहा था। इस घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं की है। संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ने यह भी कहा कि लॉस एंजिलिस में गे परेड को निशाना बनाने के मंसूबे से निकले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका भी इसी से संबंध हो सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख