ब्रसेल्स: यूरोपीय संसद की वेबसाइट हैकिंग हमले के कारण प्रभावित हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूरोपीय संसद के प्रवक्ता जामे ड्यूक ने बुधवार को कहा कि वेबसाइट फिलहाल बाहरी नेटवर्क ट्रैफिक के उच्च स्तर के कारण बाहर से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक डीडीओएस हमले (डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल आफ सर्विस) से संबंधित है। उन्होंने बताया कि विभिन्न तकनीकी टीम समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही हैं।
यूरोपीय संसद के अध्यक्ष राबर्टा मेट्सोला ने कहा कि संसद की वेबसाइट हैकिंग हमले के कारण प्रभावित हुई और क्रेमलिन समर्थक समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के एक्सपर्ट साइबर अटैक से वेबसाइट को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि वेबसाइट पर साइबर हमले से कुछ घंटे पहले संसद में रूस के खिलाफ एक प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव के समर्थन में 494 और खिलाफ में 58 मत मिले थे। जिसके कुछ देर बाद यह हमला हुआ।
रूसी आक्रमण की निंदा
बता दें कि यूक्रेन में रूसी आक्रमण को लेकर 27 देशों के यूरोपीय संघ ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और बार-बार कहा है कि पिछले 9 महीनों में कई रूसी कार्रवाइयां युद्ध अपराधों की तरह हैं। मालूम हो कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, तभी से यूरोपीय संघ रूस की निंदा करता रहा है।
युद्ध के बाद से यूक्रेन में बदले हालात
बता दें कि यूक्रेन में रूसी कार्रवाई जारी है। यूक्रेन में 24 फरवरी को शुरू हुए रूसी कार्रवाई के बाद से अब तक काफी नुकसान हुआ है। यूक्रेन में अधिकतर ऊर्जा संयत्रों को निशाना बनाया गया है, जिससे यूक्रेनी लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।