ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मॉस्को: यूक्रेन से युद्ध को लेकर रूस ने एक बड़ा बयान दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक जारी बयान में कहा है कि हमने बीते दिनों यूक्रेन से बदला लेने के लिए किए गए हमले में 600 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि, मीडिया रूसी रक्षा मंत्रालय के इस दावे की तुरंत पुष्टि नहीं कर सका है।

रूस के इस दावे को लेकर यूक्रेन की तरफ से भी फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पर यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामटोरस्क के मेयर ने कहा कि उनके शहर को निशाना बनाया गया था। उन्होंने इससे पहले रविवार को फेसबुक पर कहा था कि शहर की विभिन्न इमारतों पर हुए हमले में कोई नहीं मारा गया है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क्रामटोरस्क में इमारतों पर हमला इस साल की शुरुआत में मास्को की सेना द्वारा नियंत्रित डोनेट्स्क क्षेत्र के हिस्से में मकीवका में एक रूसी बैरक पर घातक यूक्रेनी हमले का बदला था, जिसमें कम से कम 89 सैनिक मारे गए थे।

मास्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने करीब 11 महीनों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी घोषणा की है। राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में 6 से 7 जनवरी तक संघर्ष विराम का आदेश दिया। यानी कि इस दौरान युद्ध रोका जाएगा। बता दें कि रूसी आध्यात्मिक नेता पैट्रिआर्क किरिल ने ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को लेकर 6-7 जनवरी को यूक्रेन में संघर्ष विराम का अनुरोध किया था।

क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को रूसी ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस की छुट्टी के लिए इस सप्ताह के अंत में यूक्रेन में मास्को के सशस्त्र बलों को 36 घंटे के संघर्ष विराम का आदेश दिया है। यह आदेश रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल के प्रस्ताव के बाद आया है।

राष्ट्रपति पुतिन के अनुसार, 'इस तथ्य के आधार पर कि बड़ी संख्या में ऑर्थोडॉक्स नागरिक युद्ध क्षेत्रों में रहते हैं, हम यूक्रेनी पक्ष से संघर्ष विराम की घोषणा करने और उन्हें क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेवाओं में भाग लेने का अवसर देते हैं।'

विएना: सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देने में भूमिका के मद्देनजर पाकिस्तान को ‘आतंक का केंद्र' करार देने संबंधी अपनी टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह इससे भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर सकते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया को आतंकवाद को लेकर चिंतित होने की जरूरत है। पाकिस्तान को अक्सर ‘आतंकवाद का केंद्र' बताने वाले जयशंकर ने आस्ट्रिया के राष्ट्रीय प्रसारक ‘ओआरएफ' को साक्षात्कार के दौरान इसकी (आतंकवाद) निंदा नहीं करने को लेकर यूरोपीय देशों की आलोचना की जो दशकों से जारी है।

जयशंकर ने कहा कि आप एक राजनयिक हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप बातों को घुमा फिरा कर कहें। उन्होंने कहा,‘‘मैं ‘केंद्र' से अधिक कड़े शब्दों का उपयोग कर सकता था। इसलिये विश्वास करें कि जो कुछ हमारे साथ घट रहा है, उसको देखते हुए केंद्र अधिक राजनयिक शब्द है।'' विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के लिये ‘आतंकवाद का केंद्र' शब्द के उपयोग पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही।

बीजिंग: चीन की नामी टेक्नोलॉजी कंपनी बाइटडान्स ने शुक्रवार को कबूल किया कि उसके कर्मचारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से गलत तरीके से डेटा निकालकर पत्रकारों को ट्रैक किया था, ताकि मीडिया में लीक होने वाली ख़बरों के स्रोत का पता लगाया जा सके।

टिकटॉक ने अपने ग्राहकों तथा अमेरिका जैसे बड़े बाज़ारों की सरकारों को आश्वस्त करने के लिए ज़ोरशोर से दावा किया था कि यूज़र डेटा सुरक्षित है और इसकी वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। लेकिन पेरेन्ट कंपनी बाइटडान्स ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि कंपनी की जानकारी मीडिया में लीक हो जाने की अंदरूनी जांच के हिस्से के तौर पर कंपनी के बहुत से कर्मचारियों ने दो पत्रकारों का डेटा निकाला था।

बाइटडान्स के जनरल काउंसिल एरिक एंडरसन द्वारा लिखी गई ईमेल, में लिखा गया कि उन्हें उम्मीद थी कि इससे वे अपने स्टाफ तथा फाइनेंशियल टाइम्स के रिपोर्टर व बज़फीड से जुड़े पूर्व पत्रकार के बीच कोई कनेक्शन की जानकारी पा जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख