ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की रूस के प्रति ‘पूरी निष्ठा’ को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इससे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ संबंधी चिंताएं खड़ी होती हैं। दूसरी तरफ, ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी तरह के ‘संबंध’ से इंकार किया है। हिलेरी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि ट्रंप ने पुतिन का साथ देने, पुतिन का समर्थन करने में बहुत दिलचस्पी दिखाई है। चाहे यह कहना हो कि आक्रमण की स्थिति में नाटो नहीं बचाएगा, अमेरिका और यूरोप की ओर से संयुक्त रूप से रूसी अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के बारे में बोलना हो, उनकी ओर से पुतिन की सराहना करना, मुझे लगता है कि यह काफी उल्लेखनीय बातें है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘ऐसा लगता है कि ट्रंप की ओर से पुतिन को प्रोत्साहित करना और सराहना करना न सिर्फ चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है, बल्कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे भी खड़े होते हैं।’ हिलेरी ने कहा कि ट्रंप की रूस के प्रति पूरी निष्ठा है। पिछले सप्ताह ट्रंप एक संवाददाता सम्मेलन में रूस से ऐसा कहते हुए दिखाई दिए कि वह हिलेरी के गायब 30,000 ईमेल का पता लगाए और उनको जारी करें। ट्रंप ने बाद में कहा कि वह मजाक और व्यंग्य कर रहे थे।

न्यूयॉर्क: शहर के एक टैबलॉइड ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रकाशित कर विवाद खड़ा कर दिया. ये तस्वीरें 1990 के दौर की हैं जब मेलानिया मॉडलिंग करती थीं. न्यूयॉर्क पोस्ट में पहले पन्ने पर छपी मेलानिया की नग्न तस्वीर के नीचे लिखा है, ‘‘संभावित प्रथम महिला को आपने इस तरह पहले कभी नहीं देखा होगा.’’ अखबार में बताया गया है कि कुछ तस्वीरें ‘‘शायद ही कभी देखी गई हैं और अन्य तो कभी प्रकाशित भी नहीं हुई’’. इन्हें 1995 में मेनहट्टन में एक शूट के दौरान लिया गया था. ये तस्वीरें फ्रांस की पुरुषों की एक पत्रिका के लिए ली गई थीं. यह पत्रिका अब बंद हो चुकी है. ये तस्वीरें फ्रांस के फोटोग्राफर एले दे बासेविले ने ली थी. स्लोवेनिया में जन्मी मेलानिया तब 25 साल की थीं और मोनिकेर मेलेनिया के नाम से जानी जाती थीं. तस्वीरों के बारे पूछे जाने पर ट्रंप ने पोस्ट को कहा, ‘‘मेलेनिया बेहद सफल मॉडलों में से एक थीं और उन्होंने कई फोटो शूट किए जिनमें से कई तो कवर और प्रमुख पत्रिकाओं के लिए थे. यह तस्वीर एक यूरोपीय पत्रिका के लिए ली गई थी, लेकिन तब तक मेरी और मेलेनिया की मुलाकात नहीं हुई थी. यूरोप में इस तरह की तस्वीरें बहुत आम होती हैं.’’ इन तस्वीरों में ट्रंप की पत्नी ने केवल ऊंची हिल के सैंडिल पहन रखे हैं. दे बेसेविल ने पोस्ट को बताया कि नग्न तस्वीरों के लिए पोज देते वक्त पूर्व मॉडल को असुविधा महसूस नहीं होती थी.

काबुल: तालिबान ने काबुल में विदेशियों के लिए बने गेस्टहाउस पर आज सुबह विस्फोटकों से भरे ट्रक से हमला किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। इस हमले से कुछ ही दिन पहले अफगान राजधानी में बीते 15 साल का सबसे घातक हमला हुआ था। हालिया ट्रक हमले में हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई तत्काल खबर नहीं है। विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनी गई। सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया, ‘विस्फोटकों से भरे एक ट्रक ने नॉर्थगेट गेस्टहाउस के प्रवेश द्वार पर हमला किया गया।’ नॉर्थगेट उत्तर काबुल में अमेरिका द्वारा संचालित बगराम एयरबेस के पास स्थित है और यहां विदेशी कॉन्ट्रैक्टर रहते हैं। इस परिसर की सुरक्षा के लिए यहां विस्फोट रोधी दीवारें और निगरानी वाले टावर लगे हैं। सुरक्षा अधिकारियों से घिरे गेस्ट हाउस में टेलीफोन के जरिए तत्काल संपर्क नहीं हो पाया। तालिबान ने कहा कि ‘अमेरिकी घुसपैठियों’ के गेस्ट हाउस पर ट्रक बम हमले के जरिए उसके लड़ाकों को रॉकेट चालित ग्रेनेड और छोटे हथियार लेकर इस प्रतिष्ठान में घुसने का मौका मिल गया। उग्रवादियों ने दावा किया कि हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। तालिबान को युद्धक्षेत्र से जुड़े दावों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने के लिए जाना जाता है। रमजान के दौरान थोड़ी शांति के बाद तालिबान ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। यह हमला उसी की एक कड़ी है। इससे पहले 23 जुलाई को अफगान राजधानी में दो बम विस्फोट हुए थे।

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर पांच अंकों की बढ़त मिली है और बीते एक महीने में उनकी छवि में भी सुधार हुआ है। हाल में जारी हुए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण ने इसका श्रेय डेमाक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को दिया है जो अपनी उम्मीदवार हिलेरी को लेकर उत्साह से लबरेज हैं। बीते बृहस्पतिवार को फिलाडेल्फिया में संपन्न हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की सफलता के बाद पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की छवि में लगभग नौ अंकों का सुधार हुआ है। पब्लिक पॉलिसी पोलिंग :पीपीपी: ने अपने हाल के ही सर्वेक्षण के परिणामों को जारी करते हुए कहा, ‘‘क्लिंटन और ट्रंप के बीच आमने-सामने की सीधी भिडंत में क्िंलटन को 50 फीसदी अंक मिले, उन्हें 45 अंक पाने वाले ट्रंप पर बढ़त मिली। एक महीने पहले हुए सर्वेक्षण में सभी क्षेत्रों को मिलाकर तय किए गए अंकों में ट्रंप के 41 के मुकाबले क्लिंटन को 45 अंक पाकर बढ़त मिली थी और आमने-सामने में ट्रंप के 44 के मुकाबले क्लिंटन को 48 अंकों के साथ बढ़त मिली थी। इसलिए कोई खास बदलाव नहीं आया है।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘लेकिन खास बदलाव नहीं होना दरअसल क्लिंटन के लिए अच्छी खबर है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख