ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को ‘‘दुष्ट’ कहकर संबोधित किया है। वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स के हिलेरी का समर्थन करने के उनके फैसले पर बोलते हुए ट्रम्प ने हिलेरी के खिलाफ इस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। ट्रम्प ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने (सैंडर्स ने) उस दुष्ट (हिलेरी) के साथ समझौता किया। वह दुष्ट है।’ अपनी रैलियों में पिछले कई हफ्तों से ट्रम्प हिलेरी के खिलाफ ‘धूर्त’ शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं। ट्रम्प ने पेनसिलवेनिया में रैली के दौरान कहा, ‘उनके लोग उन पर (सैंडर्स पर) नाराज हैं और उन्हें नाराज होना भी चाहिए। अगर वह कुछ नहीं कर पाते हैं तो घर जाएं, जाकर सोएं और आराम फरमाएं, ऐसे में वह एक नायक की तरह उभरते। लेकिन, उन्होंने तो उस दुष्ट (हिलेरी) के साथ समझौता कर लिया। वह (हिलेरी) तो दुष्ट है।’ ट्रम्प ने हालिया दिनों में हिलेरी के लिए इस नई अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू किया है। ट्रम्प ने शुक्रवार को कोलोराडो में कहा था, ‘बर्नी झुक गए। उन्होंने उस दुष्ट के हाथों अपनी आत्मा बेच दी।’ कुछ ही दिन पहले उन्होंने हिलेरी का समर्थन करने के लिए सैंडर्स पर ‘दुष्ट के हाथों बिकने’ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन बेहद कमजोर एवं प्रभावहीन है और अब कोई मतलब नहीं बनता कि आप उन्हें अगले चार साल के लिए फिर से मौका दे सकें।

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्हें आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में ‘धांधली’ होने की आशंका है। ट्रम्प ने कल ओहायो के कोलम्बस में एक टाउन हॉल में अपने भाषण के दौरान कहा, ‘मुझे यह बात ईमानदारी से कहनी है कि मुझे चुनाव में धांधली होने का डर है।’ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के बेहद कड़े मुकाबले में रिपब्लिकन पार्टी की प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में 17 उम्मीदवारों को पछाड़ कर विजेता बनकर उभरे व्हाइट हाउस के संभावित उम्मीदवार 69 वर्षीय ट्रम्प ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी से उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को सिर्फ वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स के खिलाफ लड़ना पड़ा। ट्रम्प ने कहा, ‘मुझे 17 लोगों के खिलाफ मुकाबला करना पड़ा। मैं सिर्फ दो लोगों के खिलाफ मुकाबला नहीं लड़ रहा था। मुझे 17 लोगों से मुकाबला करना था। मैंने हिलेरी क्लिंटन के समान ही अंक पाए और उनके खिलाफ सिर्फ बर्नी सैंडर्स थे जबकि उन्हें बर्नी को अपने रास्ते से हटाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बेचारे.. बर्नी। वह बेहद दुखी नजर आए। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने गलती की। उन्हें समझौता नहीं करना चाहिए था। वह हार गए।’ उन्होंने कहा कि अव्वल तो यह धांधली थी और मुझे डर है कि आगामी चुनाव में भी धांधली होने वाली है। इस बात को कहने में मै पूरी ईमानदारी बरत रहा हूं।

वाशिंगटन: अपने परमाणु जखीरे में इस समय करीब 230 परमाणु हथियार रखने वाला चीन एक आधुनिकीकरण एवं विस्तार योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत इस बात का मूल्यांकन किया जाएगा कि अमेरिकी हमले के जवाब में उसे असहनीय नुकसान पहुंचाने के लिए क्या जरूरी होगा. वाशिंगटन स्थित आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि चीन भारतीय परमाणु शक्ति को लेकर काफी चिंतित है या फिर रूस के विशाल परमाणु जखीरे को लेकर चिंतित है, जो कि तकनीकी दृष्किोण से उसके लिए कहीं ज्यादा बड़ा खतरा है.' 'एशिया की जटिल एवं तेजी से खतरनाक हो रही परमाणु हथियार ज्यामिती' नाम की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन का न्यूनतम परमाणु बल ढांचा और पहले हथियारों का इस्तेमाल न करने का सिद्धांत काफी समय से उल्लेखनीय रूप से स्थिर बना हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया कि लेकिन बीजिंग ऐसे मूल्यांकन के अनुरूप अपने परमाणु बलों को आकार और ढांचा देता प्रतीत हो रहा है कि अमेरिकी हमले के जवाब में उसे असहनीय नुकसान पहुंचाने के लिए क्या जरूरी होगा. इसमें कहा गया, 'दो दशक से ज्यादा समय से चीनियों के पास अमेरिका के करीब 20 परमाणु हथियारों को निशाना बनाने की ही क्षमता रही है जो कि चीन को निशाना बनाने में सक्षम अमेरिकी परमाणु हथियारों का करीब एक प्रतिशत है.'

काठमांडू: भारत की यात्रा करने वाले नेपालियों को अब अपने साथ पहचान पत्र ले जाना होगा. पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की गई है. बैतादी जिला पुलिस कार्यालय के हवाले से मीडिया में कहा गया है, 'भारत के सशस्त्र सीमा बल (बीएसएफ) ने नेपाल पुलिस के जरिए नेपाली यात्रियों से यह अनुरोध किया है.' डीएसपी मोहन प्रसाद पोखारेल ने कहा कि उचित आईडी कार्ड नहीं रखने वालों को सीमा चौकी से ही वापस लौटा दिया जाएगा. नेपाल की समाचार एजेंसी- राष्ट्रीय समाचार समिति के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल के मुताबिक, बैतादी में सीमावर्ती इलाके झूलाघाट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि झूलाघाट, धारचुला और पिथौरागढ़ जैसे सीमावर्ती बाजारों में पहचान पत्र की दरकार नहीं होगी.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख