ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

रेनेस: फ्रांस के नॉरमैंडी के एक बार में भीषण आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समाचार पत्र की रिपोर्टों के मुताबिक, अधिकतर पीड़ित युवा हैं जो जन्मदिन के उत्सव में हिस्सा लेने आए थे। पेरिस के रूऑन शहर के बार में आधी रात के समय कुछ लोग जन्मदिन पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे तभी बार में आग लग गई। घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंचे। अब तक 13 लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है। यह आग दुर्घटनावश विस्फोट की वजह से लगी। स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक, प्रशासन को मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। गृह मंत्री बैरनार कैजनोव ने एक बयान में बताया, ‘आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’

वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को ‘भ्रष्टाचार की महारानी’ कहते हुये आज उन पर निशाना साधा और कहा कि अगर हिलेरी राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाती हैं तो ‘‘इस देश के भीतर से ही इसका विनाश हो जाएगा।’’ डेस मोइनेस आयोवा में एक रैली के दौरान, ‘हम लोग भ्रष्टाचार की महारानी के बारे में बात करने जा रहे हैं।’ उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुये और डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक और हमला करते हुये ट्रंप ने कहा, ‘अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जाती हैं तो मेरे विचार में वास्तव में आपको आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा, आपको समस्याएं होंगी, देश का भीतर से ही विनाश हो जाएगा।’ हिलेरी (68) पिछले एक सप्ताह से देश में सभी चुनावी अभियानों की अगुवाई कर रही हैं। अगर वह चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। पिछले कई महीनों से ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर ‘कुटिल’ और ‘शैतान’ जैसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं।

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उस ‘तिकड़म एवं धमकी’ को खारिज करने की आवश्यकता है जिसका इस्तेमाल उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम कर रही है। हिलेरी ने कहा, ‘हमें ट्रंप की प्रचार मुहिम द्वारा धमकी एवं तिकड़म के इस्तेमाल एवं कट्टरता की अपीलों के खिलाफ खड़े होना होगा और इसे खारिज करना होगा। हमें उन वास्तविक आर्थिक चुनौतियों को भूलना नहीं चाहिए जिनका सामना सभी पृष्ठभूमियों के कई अमेरिकी आज कर रहे हैं।’ उन्होंने ट्रंप के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मैं इसी प्रकार सोचती हूं और वह (ट्रंप) नियमित रूप से जो भयानक बातें कहते हैं, मैं इस मुहिम में उनकी निंदा करने एवं उन पर प्रतिक्रिया देने की कोशिश करूंगी लेकिन मैं उन चीजों पर बात नहीं करूंगी जो वह मेरे बारे में कहते हैं, मैं उनके बारे में उतनी परवाह नहीं करती।’ हिलेरी ने कहा, ‘लेकिन जब वह लोगों के खिलाफ बातें करते हैं, जब वह मेक्सिको मूल के एक प्रतिष्ठित संघीय जज पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगाते हैं, जब वह सेना में सेवाएं देने वाले एक मुस्लिम-अमेरिकी के परिवार की निंदा करते हैं। आप सूची के बारे में जानते हैं, तब मैं खड़ी होउंगी।’

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने उन दावों को खारिज किया है, जिसके मुताबिक न्यूयॉर्क में मॉडलिंग का काम शुरू करते वक्त उन्होंने वीजा के नियमों का उल्लंघन किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेलानिया ट्रंप ने एक बयान में कहा कि उन्होंने आव्रजन के नियमों का पालन किया। उन्होंने हालांकि इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि न्यूयॉर्क में सन् 1995 में एक फोटो शूट के दौरान उन्होंने किस तरह का वीजा इस्तेमाल किया था। डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार अभियान में अवैध आव्रजन पर कड़ा रुख अख्तियार कर चुके हैं, लेकिन उनके अभियान प्रबंधकों ने मेलानिया के वीजा मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मेलानिया ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में सन् 1996 में उन्होंने एक मॉडल के रूप में काम करना शुरू किया था, लेकिन इस सप्ताहांत में न्यूयॉर्क के एक टैब्लॉयड में प्रकाशित उनकी न्यूड तस्वीरें शायद सन् 1995 में एक फ्रेंच पत्रिका के लिए ली गई थी, जो अब बंद हो चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख