ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

फिलाडेल्फिया: अमेरिका की किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए खड़ी की गईं पहली महिला उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपना नामांकन स्वीकार करते समय भाषण में कहेंगी कि ‘अमेरिका एक बार फिर आकलन के पायदान पर खड़ा हुआ’ है। वह कहेंगी कि अमेरिका की हर पीढ़ी इसे ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और मजबूत’ देश बनाने के लिए एकजुट हो गई है। हिलेरी के प्रचार अभियान की ओर से उनके भाषण के कुछ अंश जारी किए गए। इनके अनुसार, हिलेरी कहेंगी, ‘अमेरिका एक बार फिर से आकलन के कगार पर खड़ा है। ताकतवर बल हमें बांटने की धमकी दे रहे हैं। विश्वास और सम्मान के रिश्ते कमजोर पड़ रहे हैं। हमारे संस्थापकों की तरह हमारे साथ भी कुछ सुनिश्चित नहीं है। यह वास्तव में हम पर निर्भर है। हमें तय करना है कि हम एकसाथ काम करने वाले हैं या नहीं? एकसाथ काम करके ही हमारा उदय हो सकता है।’ हिलेरी के इस भाषण से पहले जाने माने टीवी निर्माताओं शोंडा रिम्स और बेत्सी बीयर्स की ओर से हिलेरी क्लिंटन पर बनाई गई एक फिल्म डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में प्रदर्शित की गई। मोर्गन फ्रीमैन की आवाज वाली 12 मिनट की फिल्म ‘हिलेरी’ में पूर्व राष्ट्रपति एवं उनके पति बिल क्लिंटन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, 9/11 के आतंकी हमले में जीवित बचे पहले व्यक्ति के साथ-साथ हिलेरी के बचपन के दोस्त के भी साक्षात्कार हैं। वह कहेंगी, ‘हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हमारा देश किन चीजों के खिलाफ है लेकिन हम डरे नहीं हुए।

रबात: मोरक्को में देशव्यापी अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सिन्हुआ के मुताबिक, मोरक्को के सुरक्षाबलों ने 19 जुलाई को एक अभियान शुरू किया था, जिसमें चरमपंथ से जुड़े 143 लोगों को निशाना बनाया गया था। मंत्रालय का कहना है कि इन संदिग्धों ने आईएस के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। इस अभियान में विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए हथियार, बिजली की तार और भी अन्य सामान्य बरामद किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि 2002 से इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठनों से जुड़े 159 आतंकवादी इकाइयों को ध्वस्त किया गया है।

वाशिंगटन: अमेरिका ने पूर्वी यरूश्लम में बस्तियों में सैकड़ों नए मकान बनाने की इस्राइल की योजनाओं को 'भड़काऊ' करार दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल एक बयान में कहा, 'हम आज मिली इन खबरों से बहुत चिंतित हैं कि इस्राइल सरकार ने पूर्वी यरूश्लम बस्तियों में 323 यूनिटों के लिए निविदाएं प्रकाशित की हैं।' इसमें कहा गया है, 'इससे पहले सोमवार को गिलो की बस्ती में 770 इकाइयों की योजना की घोषणा की गई थी।' किर्बी ने कहा, 'इस्राइली अधिकारियों के ये कदम बस्तियां बनाने संबंधी उन गतिविधियों में लगातार वृद्धि दिखाने वाले ताजा उदाहरण है जो द्विराष्ट्रीय समाधान की संभावनाओं को रणनीतिक तरीके से कमजोर कर रही हैं।' उन्होंने कहा, 'हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस्राइल भड़काऊ कदमों की इस प्रणाली को जारी रखे हुए है जो फलस्तीनियों के साथ वार्ता के जरिए एवं शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की इस्राइल की प्रतिबद्धता पर गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।'

फिलाडेल्फिया: सीआईए के पूर्व प्रमुख एवं रक्षा सचिव लियोन पनेटा ने हिलेरी क्लिंटन के गायब ई-मेलों का पता लगाने के लिए रूस को बढ़ावा देने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह कदम विदेशी ताकत द्वारा साइबर जासूसी को मंजूरी देने जैसा है और इस तरह का इंसान अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पनेटा ने कहा, साइबर हमलों से देश की रक्षा की जिम्मेदारी उठा चुके व्यक्ति के रूप में, मेरे लिए यह स्वीकार करना बहुत मुश्किल है कि राष्ट्रपति पद का कोई उम्मीदवार इतना अधिक गैर जिम्मेदाराना हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप हमारे ‘कमांड-इन-चीफ’ नहीं बन सकते।’’ पनेटा ने कहा कि यह समय अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खेल खेलने और इसे दाव पर लगाने का नहीं है। उन्होंने कहा, हम ऐसे व्यक्ति को लाने का जोखिम नहीं उठा सकते जो अमेरिका को दुनिया से अलग करने, हमारी अंतरराष्ट्रीय संधियों को खतरे में डालने और हमारे नैतिक सिद्धांतों का उल्लंघन करने में यकीन रखता हो। हम अपने परमाणु हथियारों पर एक डांवाडोल व्यक्ति को बैठाने का जोखिम मोल नहीं ले सकते। पनेटा ने कहा, वह रूसी लोगों से अमेरिकी राजनीति में शामिल होने के लिए कहते हैं। जरा इसके बारे में सोचिए। डोनाल्ड ट्रंप हमारे दुश्मनों में से एक दुश्मन को अमेरिका के खिलाफ हैकिंग या खुफिया कार्यों में शामिल होने के लिए कह रहे हैं ताकि हमारे चुनावों पर असर डाला जा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख