ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

वॉशिंगटन: अमेरिका ने 70वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत को बधाई देने के साथ ही इस बात को लेकर प्रतिबद्धता दोहरायी कि ‘हमारे महान लोकतंत्रों के भीतर सभी के लिए न्याय और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे। विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि राष्ट्रपति (बराक) ओबामा और अमेरिकन लोगों की ओर से मैं भारत गणराज्य के लोगों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हमारी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। एक बयान में उन्होंने कहा कि जब भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हम अपने महान लोकतंत्र के भीतर सभी के लिए स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले जून में अमेरिकी कांग्रेस के संबोधन में कहा था कि स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के लक्षण हमारे दोनों लोकतंत्रों के बीच एक मजबूत अनुबंध है। आज यह बात याद रखने लायक है जब भारत अपना आजादी पर्व मना रहा है। पूरे अमेरिका में (स्थानीय समयानुसार) आयोजित कार्यक्रम के उपलक्ष्य में खुशियां मनाने के साथ ही कैलिफोर्निया और एडिसन के न्यू जर्सी में मार्चिंग बैंड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया। डलास, ह्यूस्टन, शिकागो, ऑरलैंडो और मिनीपोलिस जैसे शहरों में सामुदायिक संगठनों ने समारोह के रूप में साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। वॉशिंगटन में भारतीय अमेरिकी राजदूत अरूण के. सिंह और शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा और सेन फा्रंसिस्कों में भारतीय राजनयिक तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में शामिल हुए।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाढ़ से तबाह हुए लुइसियाना के लिए आपदा स्थिति घोषित की है। व्हाइट हाउस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपदाकर्मियों ने यहां घरों और कारों में फंसे सात हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है। अधिकारियों ने बताया कि आपदा घोषित किए जाने से अब बचावकर्मियों की मदद के लिए संघीय आपदा कोष उपलब्ध हो सकेगा। भारी बाढ़ ने राज्य में तबाही फैलाई है और विनाशकारी मौसम के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और एक लापता है। गवर्नर जॉल बेज एडर्वड्स ने कहा , ‘यह गंभीर मामला है। यह अभी चल ही रहा है, खत्म नहीं हुआ है।’ नागरिकों को बचाने के लिए स्थानीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। शेरीफ विभाग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राजधानी बेटन रॉग के निकट लिविंग्सटन पेरिश से हजारों लोगों को बचाया गया है और सौ लोगों तक अभी मदद पहुंचाए जाने की जरूरत है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने टेक्सास तट से लेकर ओहायो नदी घाटी तक आकस्मिक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

न्यूयॉर्क: यहां एक मस्जिद के 55 वर्षीय बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी इमाम एवं उसके सहयोगी की एक अज्ञात बंदूकधारी ने दिनदहाड़े बिलकुल नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इमाम मौलाना अकोन्जी एवं थारा उद्दीन (64) कल दोपहर की नमाज के बाद पैदल घर जा रहे थे। इसी बीच, मध्यम रूप-रंग के एक युवक ने उनका पीछा किया । युवक गहरे रंग की पोलो शर्ट और शॉर्ट पहने हुए था। गवाहों एवं निगरानी के लिए लगे वीडियो के अनुसार पीड़ितों को गोली लगने के बाद वही पुरष हाथ में बंदूक लिए घटनास्थल से भागते हुए देखा गया। दोनों पीड़ित गोलीबारी के वक्त इस्लामिक कपड़े पहने हुए थे। बंदूकधारी अकेला था और वह अब भी फरार है। घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अकोन्जी एवं उद्दीन के सिर पर बंदूक की गोलियां दागी हुई मिली। दोनों पीड़ितों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां अकोन्जी की बंदूक की गोली लगने के कारण मौत हो गई। उद्दीन भी गंभीर हालात में था और बाद में उसने भी जख्मों के चलते दम तोड़ दिया। उपनिरीक्षक हेनरी सौटनर ने बताया कि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के पीछे क्या मकसद था और प्राथमिक जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि उन पर उनके मजहब के कारण हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो एवं अतिरिक्त गवाहों के लिए इलाके की गहन छानबीन कर रही है।

हवाना: क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो अपने 90वें जन्मदिन पर सार्वजनकि तौर पर नजर आए।एक स्थानीय टेलीविजन ने उनकी फुटेज का सीधा प्रसारण किया । उनके साथ उनके भाई एवं उत्तराधिकारी राउल कास्त्रो तथा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो भी थे । फिदेल अप्रैल के महीने से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे । वह कल हवाना के कार्ल मार्क्‍स थिएटर में बच्चों की थिएटर कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नजर आए । उनके साथ क्यूबा के वर्तमान राष्ट्रपति एवं उनके भाई राउल तथा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो भी थे ।फिदेल पिछली बार 19 अप्रैल को क्यूबा की कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से दिखे थे । उनके बारे में कहा जाता है कि वह हाल के वर्षों में आंत की बीमारी से पीड़ित रहे हैं। लेकिन उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक तौर पर गोपनीयता रखी जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख