ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष राजनयिक ने आज कहा कि उनका देश परमाणु परीक्षण पर द्विपक्षीय रोक को लेकर भारत के साथ समझौता करने को तैयार है। प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘हमने आगे के परीक्षणों को लेकर एकपक्षीय पाबंदी घोषित की है। पाकिस्तान अपने एकपक्षीय रोक को भारत के साथ द्विपक्षीय समझौते में बदलने पर विचार करने को तैयार है।’ पिछले सप्ताह हुए राजदूतों के सम्मेलन के बारे में मीडिया को बताते हुए अजीज ने कहा कि बैठक में यह बात सामने आई कि पाकिस्तान निरंतर रूप से ‘व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि’ (सीटीबीटी) का समर्थन करता रहा है और वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे स्वीकार किये जाने के वक्त भी इसके पक्ष में मत दिया था। अजीज ने कहा कि सम्मेलन में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के लिए पाकिस्तान के आवेदन और क्षेत्रीय परमाणु स्थिरता मुद्दे पर विस्तृत बात की गई। उन्होंने कहा कि एनएसजी सदस्यता के लिए भारत के साथ पाकिस्तान भी एक आवेदक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख