ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

काठमांडो: नेपाल में दो अलग अलग बस दुर्घटनाओं में आज (सोमवार) कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य घायल हुए। पहली दुर्घटना तब हुई जब 85 यात्रियों को लेकर काठमांडो से कात्तिके देवराली जा रही बस कावरे में बिरता देवराली सात में दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिला पुलिस कार्यालय कावरे के अनुसार, हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हादसे में 43 अन्य लोग घायल हुए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज (सोमवार) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख जम्मू कश्मीर में सामने आने वाली ‘भयानक त्रासदी’ से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया कि इससे पाकिस्तान की यह दलील साबित होती है कि भारत प्रांत में कथित तौर पर ‘आतंकवाद को भड़काता’ रहा है। अजीज ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान की स्थिति की तुलना कश्मीर से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में पिछले पांच हफ्तों से चल रही भयानक त्रासदी से सिर्फ ध्यान भटकाना चाहते हैं। विदेश कार्यालय ने अजीज के हवाले से जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के अभिन्न हिस्सा बलूचिस्तान का उल्लेख ‘पाकिस्तान की इस दलील को साबित करता है कि भारत अपनी मुख्य गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के जरिए बलूचिस्तान में आतंकवाद को भड़काता रहा है।’ अजीज की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आज अपने भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किये जाने के बाद आई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज (सोमवार) भारत को कश्मीर पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया और कहा कि मुद्दे का हल दोनों देशों का अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य है हालांकि भारत का जोर इस बात पर रहा है कि भारत-पाक संबंधों में समकालीन और प्रासंगिक मुद्दों पर ही वह बात करेगा। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने एक बयान में कहा कि भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को बातचीत के लिए एक पत्र सौंपने की खातिर बुलाया गया था। जकारिया ने कहा, विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को आज दोपहर बाद (15 अगस्त 2016) को बुलाया और उन्हें अपने भारतीय समकक्ष के लिए एक पत्र सौंपकर उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के मुख्य विषय जम्मू कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर वाकयुद्ध को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच यह आमंत्रण दिया गया है। बयान के अनुसार, पत्र में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अनुरूप, जम्मू कश्मीर विषय के हल के लिए दोनों देशों भारत और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य को रेखांकित किया गया है। विदेश मामलों में पाकिस्तान के सलाहकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि इसी महीने संपन्न पाकिस्तान दूतों के सम्मेलन में सहमति बनी थी कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत पर जोर देगा। इस आमंत्रण के कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के मुद्दे पर संसद को संबोधित किया था और कहा था कि भारत सिर्फ पाक अधिकत कश्मीर (पीओके) पर बातचीत का इच्छुक है तथा इस्लामाबाद के साथ जम्मू कश्मीर के बारे में बातचीत करने का सवाल ही नहीं उठता।

बीजिंग/वाशिंगटन: दुनियाभर में भारतीयों ने सोमवार को देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस जोश के साथ मनाया और भारतीय मिशनों में तिरंगा झंडा फहराया गया। चीन, अमेरिका, थाइलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में भारतीयों ने देशभक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता दिवस मनाने में भारत में लोगों का साथ दिया। बीजिंग में भारतीय राजदूत विजय गोखले ने दूतावास परिसर में एक समारोह में तिरंगा झंडा फहराया। इस समारोह में बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के पेशेवरों के अलावा दूतावास के कर्मचारी अपने परिजनों के साथ शामिल हुए। गोखले ने राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का संबोधन पढ़ा और इसके बाद देशभक्ति के गीत बजाए गए। शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता ने तिरंगा फहराया। इसी तरह का एक समारोह गुआंगझू में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित किया गया। अमेरिका में कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट और न्यूजर्सी के एडिसन में व्यापक स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां हजारों की संख्या में लोग इस समारोह में शामिल हुए। डलास, ह्यूस्टन, शिकागो, ओरलैंडो और मिनियापोलिस जैसे शहरों में सामुदायिक संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सप्ताहांत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। दक्षिणपूर्व एशिया में भारतीय मिशनों में देशभक्ति का जोश देखा गया जहां सैकड़ों की तादाद में भारतीय नागरिक और भारत प्रेमी लोग एकत्र हुए। बैंकाक में भारतीय राजदूत भवंत सिंह बिश्नोई ने कहा कि 2016 हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक अति महत्वपूर्ण वर्ष रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख