इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज (सोमवार) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख जम्मू कश्मीर में सामने आने वाली ‘भयानक त्रासदी’ से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने दावा किया कि इससे पाकिस्तान की यह दलील साबित होती है कि भारत प्रांत में कथित तौर पर ‘आतंकवाद को भड़काता’ रहा है। अजीज ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान की स्थिति की तुलना कश्मीर से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में पिछले पांच हफ्तों से चल रही भयानक त्रासदी से सिर्फ ध्यान भटकाना चाहते हैं। विदेश कार्यालय ने अजीज के हवाले से जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के अभिन्न हिस्सा बलूचिस्तान का उल्लेख ‘पाकिस्तान की इस दलील को साबित करता है कि भारत अपनी मुख्य गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के जरिए बलूचिस्तान में आतंकवाद को भड़काता रहा है।’ अजीज की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आज अपने भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख किये जाने के बाद आई है।
मोदी ने कहा, ‘लाल किले की प्राचीर से मैं कुछ लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। बलूचिस्तान, गिलगित और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की जनता का। जिस तरह से उन्होंने हाल ही में मुझे शुक्रिया अदा किया, उसके लिए, मेरे प्रति आभार जताने के लिए, तहेदिल से मुझे शुक्रिया अदा करने के उनके तरीके के लिए और अपना सद्भाव मुझ तक पहुंचाने के लिए।’