ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की महिलाओं के खिलाफ ‘भद्दी, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की निंदा की है। गौरतलब है कि ट्रम्प की इस टिप्पणी के कारण उनके चुनाव अभियान पर असर पड़ा है। ओबामा ने इलिनोइस राज्य में डेमोकेट्र्स के लिए आयोजित एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘जो विकास हमने किया है क्या उसे पीछे धकेलने के लिए हम वाकई में ट्रम्प को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं?’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उसे (ट्रम्प की टिप्पणी को) दोहराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस कमरे में बच्चे हैं। उन्होंने ना केवल महिलाओं बल्कि अल्पसंख्यकों, अप्रवासियों, अन्य धर्मावलंबियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली, अपमानजनक, भद्दी टिप्पणी की, नि:शक्तजनों का मजाक उड़ाया। वह अन्य लोगों को नीचा दिखाकर खुद को ऊपर उठाना चाहते हैं।’

बीजिंग: राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने आज (सोमवार) कहा है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के शामिल होने के मुद्दे पर वह भारत से बातचीत करने को तैयार है। लेिकन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की भारत की कोशिश को समर्थन देने से साफ इनकार करते हुए चीन ने कहा है कि बीजिंग किसी के भी ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर राजनीतिक फायदा’’ उठाने देने के विरोध में है। चीन के उप विदेश मंत्री ली बाओदोंग ने शी के इस हफ्ते होने वाले भारत दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी देने के दौरान यह बात कही। उन्होंने 48 सदस्यीय एनएसजी में नए सदस्यों को शामिल करने पर सर्वसम्मति बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया। यह पूछे जाने पर कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी की मुलाकात के दौरान एनएसजी में भारत को शामिल करने के मुद्दे पर क्या कोई प्रगति हो सकती है, इस पर ली ने कहा कि नियमानुसार एनएनजी में नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सर्वसम्मति बनाए जाने की जरूरत होती है। जब ली से परमाणु व्यापारिक क्लब में भारत के शामिल होने के मसले पर चीन के नकारात्मक रूख के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इन नियमों पर फैसला अकेले चीन नहीं करता है। इस मुद्दे पर चीन और भारत के बीच अच्छा संवाद बना हुआ है और सर्वसम्मति बनाने के लिए हम भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रपति पद का चुनाव अहम मोड़ पर पहुंच चुका है और इस दौरान महिलाओं के प्रति दिया गया ट्रंप का पूर्व का बयान उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ट्रंप चौतरफा घिर गए हैं। ट्रंप को इस मामले में अपनी पार्टी का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। यहां तक कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी कहा है कि उनकी पति की यह टिप्पणी ‘अस्वीकार्य और आक्रामक’ है। मेलानिया ने कहा है कि ट्रंप वह व्यक्ति नहीं हैं जिसे वह जानती हैं। इस बीच मेलानिया ने महिलाओं को छूने संबंधी अपने पति के बयान को ‘अस्वीकार्य और आक्रामक’ करार देते हुए अमेरिकी जनता से अपील की है कि वे ट्रम्प की माफी को स्वीकार कर लें जैसे उन्होंने किया है। ट्रम्प के विवादित बयान की हो रही चौतरफा निंदा के बीच मेलानिया ने कहा कि ये टिप्पणी ‘उस व्यक्ति का नहीं है जिसे मैं जानती हूं’ और वह उम्मीद करती हैं कि जनता ट्रम्प की माफी को स्वीकार करेगी और देश एवं दुनिया के सामने खड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो मेरे लिए अस्वीकार्य और आक्रामक है। यह उस व्यक्ति की नुमाइंदगी नहीं करता जिसे मैं जानती हूं।

जेरेमी: चक्रवात प्रभावित हैती में हुई तबाही की पूरी तस्वीर आज साफ हुई । चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैती के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एक जिले में 470 लोगों की मौत हुई है।यह जानकारी एक नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने दी । प्रशासनिक अधिकारी अब चक्रवात ‘मैथ्यू’ से प्रभावित इलाकों में धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं और राहत कार्य संचालित कर रहे हैं। ग्रैंड-एन्से में सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के समन्वयक फ्रिदनेल केडलर ने एपी को बताया कि चौथी श्रेणी के तूफान की चपेट में आने के तीन दिन बाद भी अधिकारी अब तक इस विभाग के तहत आने वाले दो इलाकों तक पहुंच कायम नहीं कर सके हैं । उन्होंने कहा, ‘मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी तय है ।’अधिकारी दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीप के उत्तरी छोर पर स्थित ग्रैंड-एन्से के बारे में खास तौर पर चिंतित हैं जहां मृतकों का आंकड़ा सबसे ज्यादा होने की आशंका है। साल 1963 में जब चौथी श्रेणी का तूफान हैती में आया था तो उसमें करीब 8,000 लोगों की मौत हुई थी । हैती में अब तक मारे गए लोगों की ठीक-ठीक संख्या का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले, ‘मैथ्यू’ के अमेरिकी तट की ओर से बढ़ने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देश के नागरिकों से अपील की कि वे हैती के समर्थन में एकजुट हों । आपदा प्रभावित हैती में करीब 10 लाख लोग सहायता की राह देख रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख