ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

न्यूयॉर्क: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रपति पद का चुनाव अहम मोड़ पर पहुंच चुका है और इस दौरान महिलाओं के प्रति दिया गया ट्रंप का पूर्व का बयान उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ट्रंप चौतरफा घिर गए हैं। ट्रंप को इस मामले में अपनी पार्टी का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। यहां तक कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी कहा है कि उनकी पति की यह टिप्पणी ‘अस्वीकार्य और आक्रामक’ है। मेलानिया ने कहा है कि ट्रंप वह व्यक्ति नहीं हैं जिसे वह जानती हैं। इस बीच मेलानिया ने महिलाओं को छूने संबंधी अपने पति के बयान को ‘अस्वीकार्य और आक्रामक’ करार देते हुए अमेरिकी जनता से अपील की है कि वे ट्रम्प की माफी को स्वीकार कर लें जैसे उन्होंने किया है। ट्रम्प के विवादित बयान की हो रही चौतरफा निंदा के बीच मेलानिया ने कहा कि ये टिप्पणी ‘उस व्यक्ति का नहीं है जिसे मैं जानती हूं’ और वह उम्मीद करती हैं कि जनता ट्रम्प की माफी को स्वीकार करेगी और देश एवं दुनिया के सामने खड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो मेरे लिए अस्वीकार्य और आक्रामक है। यह उस व्यक्ति की नुमाइंदगी नहीं करता जिसे मैं जानती हूं।

उनके पास दिल है और एक नेता का दिमाग है।’ मेलानिया ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि जनता उनके पति की माफी स्वीकार करेगी जैसे उन्होंने स्वीकार किया है। ट्रम्प (70) ने साल 2005 में मेलानिया (46) से शादी की थी। शादी के बाद ही ट्रम्प ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इससे पहले उप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस ने कहा कि वह ट्रम्प की टिप्पणियों को स्वीकार नहीं करेंगे और इनका बचाव भी नहीं कर सकते।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख