ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बर्लिन हमले के संदिग्ध हमलावर के वीडियो का हवाला देते हुए यह दावा किया कि बर्लिन हमला जैसी घटनाएं ‘विशुद्ध रूप से धार्मिक खतरा हैं जिसने अब हकीकत का रूप ले लिया है।’ संदिग्ध हमलावर इस वीडियो में मुस्लिमों की हत्या करने वाले क्रुसेडरों के कत्लेआम की बात करता दिख रहा है। ट्रम्प ने इस संबंध में दो ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जिस आतंकवादी ने जर्मनी में कई लोगों का कत्ल किया उसने अपराध से महज कुछ देर पहले कहा था, ‘ईश्वर की मर्जी से तुम्हारा कत्ल करेंगे..’। यह विशुद्ध रूप से धार्मिक खतरा है जो अब हकीकत में तब्दील हो गया है।’ ट्रम्प ने पूछा, ‘इस तरह की नफरत..आखिर कब तक अमेरिका और सभी देश इससे लड़ते रहेंगे?’ उन्होंने आरोप लगाया कि बर्लिन हमले के आरोपी ट्यूनीशिया के अनीस आमरी (24) ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया था। दो मिनट 42 सेकंड के इस वीडियो में आमरी कैमरे के सामने आईएसआईएस समूह के लिए अपनी निष्ठा दिखाते हुए बोलता दिख रहा है। वीडियो में वह हवाई हमलों में मारे गए मुस्लिमों का बदला लेने की घोषणा करते हुए ‘जिहादियों’ के खिलाफ हमलों का आह्वान करता दिख रहा है। बहरहाल, बर्लिन हमलों के इस संदिग्ध को कल पुलिस ने मिलान में मार गिराया था। चुनाव प्रचार के दौरान देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध संबंधी ट्रम्प के बयान को लेकर जब संवाददाताओं ने इस सप्ताह के शुरू में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, ‘वे मेरी योजना जानते हैं।’

वाशिंगटन: संघीय प्राधिकारियों ने देश की स्थानीय कानून एजेंसियों को चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक चर्च और छुट्टी मनाने के स्थानों पर लगातार हमले करने की अपील कर रहे हैं। कल आतंकियों की एक सोशल मीडिया साइट पर अमेरिका के चर्चों के सूची डाले जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई। बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए हमले के बाद यह सूची सोशल मीडिया पर डाली गई। बर्लिन में सोमवार को एक ट्रक भीड़ से जा टकराया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ली थी। एफबीआई के प्रवक्ता एंड्रयू एम्स ने कहा, ‘कानून प्रवर्तन साझेदार और एफबीआई निरंतर वार्ता के तहत संभावित खतरों को लेकर नियमित रूप से जानकारियां साझा करते हैं ताकि कानून प्रवर्तन उन समुदायों की रक्षा करने में सक्षम हो सके जिसकी वे सेवा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी अपने आस-पड़ोस को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है।

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरियाई शासन के बलों द्वारा अलप्पो शहर को फिर से नियंत्रण में लेना युद्धग्रस्त देश में स्थिरता लाने की दिशा में बहुत अहम कदम है। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने रक्षा मंत्री सेर्गेई शोइगू से कहा कि कट्टरपंथी तत्वों से अलप्पो को मुक्ति मिलना सीरिया में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में बहुत अहम हिस्सा है और मुझे उम्मीद है कि यह संपूर्ण क्षेत्र के लिए भी यह अहम है। सीरियाई सेना ने कल देर शाम कहा था कि इसने अलप्पो का पूरा नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया है। सेना ने 2011 में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से विद्रोहियों के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। पुतिन ने कहा कि अलप्पो से विद्रोहियों को खदेड़ने के बाद मॉस्को अब समूचे देश से लड़ाई को खत्म करने की दिशा में देखेगा। पुतिन ने कहा कि समूचे सीरियाई क्षेत्र में लड़ाई को रोकने के लिए जो भी जरूरी होगा वो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो हम इस दिशा में कोशिश करते रहेंगे। पुतिन ने अपने सालाना संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई शांति वार्ताओं से संघर्ष में शामिल सभी पक्षों को राष्ट्रव्यापी संघर्ष विराम के लिये सहमत किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अगला कदम समूचे सीरियाई क्षेत्र के लिए संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचना होना चाहिए। पुतिन ने कहा कि तुर्की, ईरान और सीरिया के राष्ट्रपति नई शांति वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सहमत हो गए हैं जिसका प्रस्ताव रूस ने किया था जो कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में होगी।

वालेटा: माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने कहा कि लीबिया के विमान का अपहरण करने वाले लोगों ने शुक्रवार को विमान को छोड़ दिया और सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को रिहा करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने के बाद विमान को माल्टा के अंतरराष्ट्रीय पर उतारा था। मस्कट ने ट्विटर पर लिखा, 'अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया, उनकी तलाशी ली गई और फिर हिरासत में ले लिया गया।' इससे पहले लीबिया से अपहृत कर माल्‍टा ले जाए गए अफ्रीकियाह एयरवेज के विमान में सवार सभी 111 यात्रियों. 7 क्रू मेंबर को छोड़ दिया गया। यात्रियों की रिहाई विमान में सवार दो अपहरणकर्ताओं से बातचीत के बाद सुनिश्चित हो पाई, जिन्‍होंने पहले विमान को उड़ाने की धमकी दी थी। इससे पहले माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट और सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि अपहृत विमान को भूमध्य सागर के द्वीप माल्टा में शुक्रवार को उतारा गया। विमान में 118 लोग (चालक दल के सात सदस्यों समेत) सवार थे। अफ्रीकियाह एयरवेज द्वारा परिचालित यह एयरबस ए-320 साबहा से राजधानी त्रिपोली की घरेलू उड़ान पर थी, लेकिन उसका मार्ग बदल दिया गया। जोसेफ मस्कट ने पहले ट्वीट किया, 'सबहा से त्रिपोली की अफ्रीकियाह की उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और विमान माल्टा में उतरा है। सुरक्षा सेवाएं अभियान का समन्वय कर रही हैं'।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख