ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

वॉशिंगटन: निर्वाचक मंडल के मत में डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार को जीत हासिल हुई और इसके साथ ही अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उनकी जीत पर मुहर लग गई। उनकी जीत के साथ ही रिपब्लिकन निर्वाचकों को उनके खिलाफ करने की विरोधियों की कोशिश पर पानी फिर गया। लगभग छह हफ्ते पहले हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी पर बड़ी जीत हासिल की थी और अब निर्वाचक मंडल ने भी उनकी जीत पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही चुनाव में जीत के लिए जरूरी 270 मतों से कहीं अधिक मत उन्हें हासिल हुए। आलोचकों को उम्मीद थी कि ट्रंप को निर्वाचकों के बीच से विद्रोह का सामना करना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 304 मत मिले जबकि हिलेरी को 227 मत हासिल हुए। सात निर्वाचक ऐसे थे जिनकी इन दोनों में से किसी के भी साथ ‘निष्ठा’ नहीं थी और उन्होंने अपने मत दूसरे उम्मीदवारों को दिए। हालांकि लोकप्रिय मतों में हिलेरी को ट्रंप से 30 लाख अधिक मत मिले। ट्रंप ने एक वक्तव्य में कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र में आज का दिन ऐतिहासिक चुनावी जीत हासिल करने वाला है। मुझे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए ढेर सारे मत देने के लिए मैं अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। ट्रंप को 270 से ज्यादा मत मिलने के तुरंत बाद निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने अगले राष्ट्रपति को औपचारिक रूप से चुनने के लिए अपने अपने राज्य की राजधानियों में मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। ट्रंप ने कहा कि निर्वाचक मंडल की ओर से डाले गए आधिकारिक मतों की संख्या राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जरूरी 270 की संख्या से कहीं अधिक है, इतनी अधिक कि मीडिया को इसका अनुमान भी नहीं था।

कराकस: वेनेजुएला में विरोध बढ़ने के साथ समस्या में घिरे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में बड़े नोटों को चलन से हटाने का फैसला दो जनवरी तक टाल दिया है। मादुरो ने कल कहा कि 100 बोलिवर का नोट अस्थायी रूप से वैध मुद्रा बनी रहेगी लेकिन कोलंबिया तथा ब्राजील से लगी सीमा बंद रहेगी ताकि माफिया ने जो वेनेजुएला की मुद्रा अपने पास जमा कर रखी है, वे इससे प्रभावित हों। उन्होंने कहा कि यह देश को अस्थिर करने की साजिश है जिसे अमेरिका समर्थन दे रहा है। मादुरो ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, ‘आप शांति के साथ 100 रुपये के नोट का उपयोग अपनी खरीद और अन्य गतिविधियों के लिये कर सकते हैं।’ यह नोट 15 यूएस सेंट के बराबर है और वेनेजुएला में कुल मुद्रा का यह 77% है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार वेनेजुएला में मुद्रास्फीति 475% पर पहुंच गयी है जो दुनिया में सर्वाधिक है। सरकार पुराने नोट से 200 गुना तक उच्च मूल्य वर्ग के नोट की नई मुद्रा जारी करने का प्रयास कर रही थी लेकिन मादुरो ने नये नोट आने से पहले ही 100 बोलिवर नोट पर प्रतिबंध लगा दिया। मादुरो ने कहा कि चार हवाईजहाज नई मुद्रा लेकर विदेश से पहुंचने वाले थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी के चलते इनके पहुंचने में देरी हुई। हालांकि, उन्होंने न तो यह बताया कि मुद्रा कहां से आ रही थी और किस तरह की साजिश की गई।

बीजिंग: चीनी सरकार के एक अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी समुद्र विज्ञान सर्वेक्षण जहाज इस कम्युनिस्ट देश के खिलाफ जासूसी कर रहा था, जिससे दक्षिण चीन सागर में चीनी नौसैना के जहाजों को खतरा पैदा हुआ है। दरअसल, यह जहाज जल के अंदर के काम करने वाले उस ड्रोन का नियंत्रण करता है जिसे चीन ने जब्त किया है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आज दावा किया कि सामरिक क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना की ऐसी गतिविधि बहुत ही धड़ल्ले से हो रही है। अखबार ने कहा कि अमेरिका का दावा है कि ग्लाइडर लवणता और जल के तापमान जैसे अगोपनीय आंकड़े एकत्र कर रहा था जो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक नियमित कार्य है। लेकिन यह दलील बेतुका है। चीनी नौसेना ने बीती रात कहा कि उसकी नौसेना ने बीती रात जो ड्रोन जब्त की है उसे उपयुक्त तरीके से लौटा दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिका ने यह मुद्दा चीन के समक्ष उठाया था लेकिन उसने कोई समय सीमा नहीं दी थी। संपादकीय में कहा गया है कि यूएसएनएस बोडिच (ड्रोन को नियंत्रित करने वाला जहाज) तब और अब चीन के आसपास के जल में नजर आया। इससे 2002 में पीला सागर में चीन और अमेरिका के बीच एक विवाद पैदा हुआ था।

लाहौर: पाकिस्तान में आज सिनेमाघरों ने भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन शुरू कर दिया। उरी हमले तथा सीमा पार से गोलीबारी की घटनाओं के बाद उत्पन्न भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दो महीना पहले वितरकों एवं सिनेमाघर मालिकों ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थायी रोक लगा दी थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरबाज खान और एमी जैक्सन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी ‘फ्रीकी अली’ फिल्म वितरकों एवं सिनेमाघर मालिकों द्वारा भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर लगी अस्थायी रोक हटाये जाने के बाद दिखायी जा रही पहली फिल्म है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज हुई थी। सेंटॉरस मार्केटिंग एंड कॉल सेंटर सुपरवाइजर अनिल अल्ताफ ने कहा कि फिलहाल सिनेमाघर मालिक उन फिल्मों को दिखा रहे हैं जो पहले ही रिलीज हो चुकी है। नयी फिल्मों को दिखाने का निर्णय बुधवार को लिया जाएगा क्योंकि किसी फिल्म को आयात करने की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। उरी आतंकवादी हमले और सीमापार गोलीबारी घटनाओं से उत्पन्न तनाव के बाद पाकिस्तान फिल्म एक्जिबिटर्स एंड डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थायी रोक की घोषणा की थी। इस एसोसिएशन में ज्यादातर सिनेप्लेक्सों, मल्टीप्लेक्सों और एकल सिनेमाघरों के मालिक शामिल हैं। पाक वितरकों और सिनेमाघर मालिकों ने अपनी इच्छा से यह फैसला किया था। उससे पहले इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों एवं तकनीशियनों के काम करने पर रोक लगाने का एलान किया था। फिल्म वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष जोरैज लाशरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अस्थायी रोक हटाने का निर्णय संबंधित पक्षों के साथ चर्चा के बाद लिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख