ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

कीव/मास्को: जंग के बीच रूस यूक्रेन की राजधानी कीव के पास समेत उत्तरी यूक्रेन में सैन्य गतिविधियों में कमी लाएगा। इस्तांबुल में 'सार्थक' वार्ता के बाद रूस के वार्ताकारों ने मंगलवार को यह बात कही। रूस के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा, "यह देखते हुए कि यूक्रेन के नॉन-न्यूक्लियर स्टेटस और न्यूट्रेलिटी पर समझौते की तैयारी पर बातचीत व्यावहारिक क्षेत्र की ओर बढ़ गई है... कीव और चेर्नीहीव के इलाकों में सैन्य गतिविधियों को मूल रूस से कई गुना कम करने का फैसला लिया गया है।"

मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता में सार्थक संवाद हुआ था और यूक्रेन के प्रस्तावों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुतिन अपने यूक्रेनी समकक्ष वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं।

मेडिंस्की ने कहा, आज की सार्थक बातचीत के बाद हम सहमत हुए हैं और समाधान का प्रस्ताव दिया है, जिसके अनुसार दोनों देशों के मंत्रियों के संधि पर हस्ताक्षर करने के साथ ही दोनों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक संभव है।

पेरिस: रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है। वहीं रूस के हमले के बीच यूक्रेन ने भी दावा किया है कि युद्ध में रूस के भी सैकड़ों सैनिक और कई रूसी जनरल मारे गए हैं। यूक्रेन के अनुसार युद्ध शुरू होने के बाद से सात रूसी जनरल मारे गए हैं। इनकी मौत से रूसी सेना को बड़ी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, यूक्रेन के दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं रूस के आधिकारिक सूत्रों ने अब तक केवल एक जनरल और एक अन्य वरिष्ठ नौसैनिक कमांडर की ही मौत की पुष्टि की है।

शुक्रवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार जान गंवाने वाले सातवें रूसी जनरल लेफ्टिनेंट जनरल याकोव रेजंत्सेव थे, जो दक्षिणी शहर खेरसॉन के बाहर चोरनोबाइवका में लड़ाई में मारे गए थे। वहीं इस मामले में न्यूयॉर्क स्थित रिसर्च थैंक्स टैंक सौफन सेंटर के शोध निदेशक कॉलिन क्लार्क ने कहा कि चाहे वह पांच या 15 जनरल हों, यह तथ्य कि वे किसी भी जनरल को खो रहे हैं, यह दर्शाता है कि रूसी कमांड-एंड-कंट्रोल बेहद कमजोर है।

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। देश में जारी सियासी सरगर्मी के बीच विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तान के नेता प्रतिपक्ष एवं पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने यह प्रस्ताव (अविश्वास प्रस्ताव) पेश किया। विपक्ष को उम्‍मीद है कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव सफल हो जाएगा।

पंजाब प्रांत के सीएम ने दिया इस्‍तीफा

इस बीच मीडिया में पाकिस्तान मीडिया के हवाले से कहा है कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने अपना इस्तीफा दे दिया है। दरअसल विपक्ष ने पंजाब असेंबली में मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया था। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के साथ ही विपक्ष ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री को हटाने की मुहिम भी तेज कर दी थी।

पाकिस्‍तान की सियासत में इसे बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है क्योंकि सत्ता के बदलते समीकरणों और सहयोग‍ियों के बागी रुख के चलते इमरान खान का राजनीतिक भाग्य अधर में लटक गया है।

कीव/मॉस्को/वाशिंगटन: रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और अभी भी ये युद्ध जारी है। इस हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान हो रहा है और यूक्रेन के कई शहरों को रूस तबाह कर चुका है। वहीं इस हफ्ते युद्ध को लेकर शांति वार्ता होने की उम्मीद है। जो कि तुर्की में होगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी अहम जानकारियां:

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में एक तटस्थ स्थिति को अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि इस पर किसी तीसरे पक्ष को गारंटी देनी होगी और जनमत संग्रह भी रखना होगा। इसके अलावा राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बार फिर मदद की गुहार लगाई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो देशों से मदद मांगी है। सहायता मांगते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को नाटो देशों में तैनात विमानों और टैंकों के सिर्फ एक प्रतिशत की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख