ताज़ा खबरें

इस्लामाबाद: पाकिस्तान नेशनल असेंबली में आज प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। नेशनल असेंबली सचिवालय के अनुसार, सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार सदन के अध्यक्ष असद कैसर होंगे। सचिवालय की ओर से गुरुवार रात जारी शुक्रवार के सत्र के 15 सूत्री एजेंडे में अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है। 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, इमरान खान सरकार को अविश्वास मत के माध्यम से कम से कम 172 सदस्यों की आवश्यकता है।

पार्टी के असंतुष्ट खुलकर सामने आए

दरअसल, सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई असंतुष्ट एमएनए खुलकर सामने आए हैं और सरकार के सहयोगियों ने विपक्ष के साथ जाने की सूचना दी है। इसके अलावा, संसद सदस्यों के दलबदल के संदर्भ में, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) ने गुरुवार को कहा था कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास की कार्यवाही के दौरान सदस्यों द्वारा डाले गए वोटों की गिनती नहीं करना "अवमानना" होगा।

ढाका: बांग्लादेश के नोआखाली के सेनबाग उपजिले में एक स्कूल के क्लासरूम में छात्राओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्कूल के इस आदेश के बाद जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल की तरफ एक नोटिस में कहा गया था कि लड़कियां कक्षा में दाखिल होने के बाद अपना चेहरा नहीं ढक सकती हैं। हालांकि, बाद में मैनेजमेंट ने इस नोटिस को वापस ले लिया।

इस पूरे घटनाक्रम को दो सप्ताह से अधिक समय हो गया हैं। इसके बावजूद लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में पोस्टर-बैनर लिए लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा है कि स्कूल प्रबंधन कमेटी के चुनाव के कारण से इस मामले को उछाला गया है। हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि नोटिस की गलत व्याख्या की गई है। भ्रम की स्थिति के कारण नोटिस वापस लेना पड़ा। आपको बता दें कि स्कूल के बाहर मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।

कीव/मॉस्को/वाशिंगटन: रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है। कीव, मारियुपोल सहित यूक्रेन के दूसरे शहरों में रूसी सेना भीषण बमबारी कर रही है। वहीं यूक्रेन की सेना भी रूस के हजारों सैनिकों को मारने का दावा कर रही है। नाटो का अनुमान है कि यूक्रेन में एक महीने के युद्ध के दौरान 7,000 से 15,000 रूसी सैनिक मारे गये हैं। नाटो सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूसी सैनिकों के मारे जाने संबंधी अनुमान यूक्रेनी अधिकारियों से प्राप्त सूचना और स्वतंत्र सूत्रों से एकत्रित खुफिया जानकारी पर आधारित है। वहीं यूक्रेन संकट समाधान को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ब्रसेल्स पहुंचे। उम्मीद जतायी जा रही है कि अमेरिका रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकता है।

यूक्रेन-रूस युद्ध से जुड़ी अहम जानकारियां:

रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घेराबंदी की रणनीति अपना बमबारी कर रही है। जिसमें भारी जान-माल को नुकसान पहुंचा है। कीव के मेयर विटाली का कहना है कि शहर में 264 नागरिक रूसी हमलों में मारे गए हैं।

ब्रसेल्‍स: रूस-यूक्रेन संघर्ष मामले में नाटो (नार्थ एटलांटिक ट्रिटी ओरगानाइजेशन) प्रमुख जेंस स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए चीन पर रूस को राजनीतिक समर्थन देने का आरोप लगाया और बीजिंग को मॉस्‍को के युद्ध प्रयासों के लिए मटेरियल सपोर्ट उपलब्‍ध कराने के खिलाफ चेतावनी भी दी।

स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने गुरुवार के नाटो शिखर सम्‍मेलन के पहले कहा, 'चीन ने रूस को राजनीतिक समर्थन दिया है, जिसमें स्‍पष्‍ट झूठ और गलत सूचनाएं फैलाना शामिल है। सहयोगी इस बात से भी चिंतित है कि रूसी आक्रमण के लिए चीन मटेरियल सपोर्ट भी उपलब्‍ध करा सकता है।' उन्‍होंने कहा, 'मैं उम्‍मीद करता हूं कि नेता, चीन से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के रूप में अपनी जिम्‍मेदारियों के निर्वहन का आव्‍हान करेंगे और इस युद्ध को तत्‍काल और शांतिपूर्ण तरीके से खत्‍म करने के आव्‍हान में शामिल होने को कहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख