ताज़ा खबरें

इस्लामाबाद: इस्लामाबाद में इमरान खान की सत्ता में विश्वास के प्रदर्शन से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्हूरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) के प्रमुख शाहज़ैन बुगती को खो दिया है। बुगती ने सरकार से अलग होने की घोषणा की है और कहा है कि वह देश के पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेंगे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शाहज़ैन बुगती बलूचिस्तान में सुलह और सद्भाव पर इमरान खान के विशेष सहायक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के साथ बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बुगती ने घोषणा की कि वह इमरान खान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर विपक्ष का समर्थन करेंगे। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ सकता है। सत्र 28 मार्च को बुलाया गया है। इस्लामाबाद में पीपीपी के लंबे मार्च के बाद विपक्ष ने आठ मार्च को इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

इस्‍लामाबाद: विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को इस्लामाबाद में अपने सियासी दबदबे का प्रदर्शन किया। इमरान खान ने एक विशाल रैली बुलाई जिसमें विभिन्न शहरों से बड़ी संख्‍या में समर्थक जमा हुए। इमरान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्‍तान की बेहतरी के लिए सियासत में कदम रखा। इमरान खान ने अपनी सरकार की उपलब्‍ध‍ियां गिनाते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आई तो हमने आवाम को हेल्‍थ इंश्‍योरेंश उपलब्‍ध कराई।

इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार ईंधन की कीमतों को काबू में रखने की कोशिशें की। हमने निचले तबके को ऊपर उठाने की कोशिशें की। हमारी सरकार को गिराने की कोशिशें की गईं। हमारी सरकार जाए तो जाए लेकिन हम इनके आगे झुकने वाले नहीं हैं। हम वह मुल्‍क बनना चाहते हैं जहां कानून का राज हो। हम वह पाकिस्‍तान बनाना चाहते हैं जहां हर गरीब को इंसाफ मिले। हम ऐसी विदेश नीति बनाना चाहते हैं जो दूसरे मुल्‍कों के जंग में ना पड़े। हमारे पूर्वज नफरतें नहीं पैदा करने आए थे। हम सबको इकट्ठा करना चाहते हैं।

कीव/मास्को/वाशिंगटन: यूक्रेन और रूस के बीच में जंग छिड़े तकरीबन एक महीना हो चुका है। लेकिन दोनों देशों के बीच का संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड के वारसॉ में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर आलोचना की। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बाइडेन से पूछा गया कि यूक्रेनी शरणार्थियों को देखकर उन्हें क्या लगता है, तो बाइडेन ने जवाब में कहा कि पुतिन एक कसाई हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी 32वें दिन की अहम जानकारियां:

यूक्रेन और रूस के बीच में जंग छिड़े तकरीबन एक महीना हो चुका है। लेकिन दोनों देशों के बीच का संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा है। यूक्रेन के ल्वीव में आज रॉकेट हमले में कम से कम 5 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने लोगों से किसी जगह पर शरण लेने का आग्रह किया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में एक भाषण के दौरान इस लड़ाई के लंबे वक्त तक चलने की चेतावनी दी।

कीव: यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच जंग शुरू हुए आज 31 दिन हो गए। इस बीच शनिवार को ल्वीव शहर में रूस के रॉकेट हमले में कम से कम 5 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की धरती पर ताबड़तोड़ हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को "कसाई" कहकर संबोधित किया है।

यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव में शनिवार को दो रॉकेट हमले हुए, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा, स्थानीय अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके में शक्तिशाली विस्फोटों के मद्देनजर निवासियों को शरण लेने के लिए कहा है।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का 31वां दिन

रूसी सेना का कहना है कि यूक्रेन में उसके सैन्य अभियान का पहला चरण समाप्त हो गया है और सैनिक अब पूर्वी डोनबास क्षेत्र की पूर्ण "मुक्ति" पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर ने कोई और स्पष्टीकरण दिए बिना अगले दिन के लिए कुछ घंटे पहले घोषित किए गए कर्फ्यू को रद्द कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख