ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता जहांगीर खान तारीन ने शनिवार को घोषणा की है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता हमजा शाहबाज का समर्थन करेंगे। इसे अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व वरिष्ठ पीएमएल-एन नेता और वित्त मंत्री इशाक डार के बीच पीटीआई से बागी तेवर अपना चुके नेता तरीन के साथ लंदन में हुई बातचीत के बाद हुई।

जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों पक्षों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ रविवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के लिए आगामी मतदान पर चर्चा की और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के चुनाव पर भी चर्चा की।

इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) के नेता मूनिस इलाही के सभी प्रयास व्यर्थ गए। वे चाहते थे कि तहरीन पंजाब के सीएम के रूप में परवेज इलाही का समर्थन करें।

नई दिल्ली: श्रीलंका में खाने पीने के साथ जरूरी चीजों की कमी हो जाने पर आगजनी, हिंसा, प्रदर्शन, सरकारी संपत्तियों में तोड़ फोड़ की गई। लंबे पावर कट और ईंधन की कमी ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी। देश में बिगड़ते हालात देख राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आपातकाल लागू कर दिया है।

श्रीलंका के आर्थिक सकंट से जुड़ी अहम बातें

श्रीलंका में आपातकाल एक अप्रैल से लागू किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि देश में कानून व्यवस्था कायम रखने, आवश्यक चीजों की सप्लाई को जारी रखने के लिए ये फैसला लिया गया।

पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और कोलंबो और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया, ताकि छिटपुट विरोध प्रदर्शनों को रोका जा सके।

श्रीलंका की आम लोगों को लगता है कि देश की आर्थिक बदहाली के लिए मौजूदा सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार है, इसलिए कोलंबो में हिंसा का दौर जारी है।

कोलंबो: श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण बिगड़े हालात के बीच इमरजेंसी का एलान किया गया है। राष्‍ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने शुक्रवार देररात यह एलान किया। बता दें, श्रीलंका इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश में ईंधन का भारी संकट है और लोग कई घंटों के पावर कट का सामना कर रहे हैं। देश में हालात ऐसे हैं कि कागज की कमी के चलते सभी परीक्षाओं को अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित करना पड़ा है। गौरतलब है इससे पहले, श्रीलंका सरकार, मौजूदा आर्थिक संकट को लेकर राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास के पास हुए हिंसक प्रदर्शन को शुक्रवार को 'आतंकी कृत्य' करार दे चुकी है। सरकार ने इस घटना के लिए विपक्षी दलों से जुड़े 'चरमपंथी तत्वों' को जिम्मेदार ठहराया था।

राजपक्षे के आवास के बाहर बृहस्पतिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे, जिन्होंने द्वीप राष्ट्र में भीषण आर्थिक संकट को दूर करने में उनकी विफलता को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़क उठी। आंदोलन हिंसक होने से कई लोग घायल हो गए और वाहनों में आग लगा दी गई।

कीव: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का यूक्रेनी सेना भी जोरदार जवाब दे रही है। यूक्रेन ने इस सप्‍ताह पश्चिमी रूस में ईंधन भंडारण डिपो पर हमला बोल। कीव की ओर से रूसी जमीन पर यह पहला हवाई हमला माना जा रहा है। वीडियो में यूक्रेन के हेलीकॉप्‍टर्स को रूस के बेलग्राद के ईंधन भंडारण डिपो में मिसाइल दागते हुए देखा जा सकता है, इसके बाद विस्‍फोट की आवाज भी सुनी गई। एमआई-24 हेलीकॉप्‍टर्स द्वारा इस हमले को अंजाम दिया गया। दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद रूस ने पहली बार अपने क्षेत्र में यूक्रेन के हवाई हमले की सूचना दी है। जानकारी के अनुसार, इन विमानों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रूस हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और हमले को अंजाम दिया।

डिपो के सिक्‍योरिटी कैमरा फुटेज में एक रोशनी आगे बढ़ती नजर आ रही है जो कि आसमान में कम ऊंचाई से दागी गई मिसाइल है, इसके बाद जमीन पर विस्‍फोट हुआ। बेलग्राद रीजन के गवर्नर वेचेस्‍लाव ग्‍लाडकोव ने टेलीग्राम पर लिखे संदेश में लिखा, 'यूक्रेनी सेना के दो हेलीकॉप्‍टर्स की ओर से किए गए हवाई हमले में पेट्रोल डिपो में आग लग गई।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख