वारसा: पोलैंड में भारी भीड़ को दिए गए अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूरोप से रूसी आक्रमण के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए खुद को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि नाटो क्षेत्र के एक इंच भी आगे बढ़ने के बारे में मत सोचो। बाइडन ने यह भी कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध अब अपने दूसरे महीने में पहुंच गया है। इस युद्ध ने पश्चिम को एकजुट कर दिया है। नाटो एक रक्षात्मक गठबंधन है, जिसने कभी रूस के खत्म होने की मांग नहीं की।
बाइडन ने पोलैंड को हर संभव मदद का दिया भरोसा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शरणार्थी यूक्रेनी नागरिकों से मुलाकात की है। बाइडन ने इन शरणार्थियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। यूक्रेन से भागकर सर्वाधिक 22 लाख लोग पोलैंड आए हैं। बाइडन ने पोलैंड में तैनात अमेरिकी सैनिकों से भी मुलाकात की, उनके साथ भोजन किया और उनका हौसला बढ़ाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीमावर्ती शहर जेसजोव में पोलैंड के समकक्ष आंद्रजेज डूडा के साथ बैठक भी की।
बातचीत में शरणार्थियों के लिए सहायता के साथ ही द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा हुई। बाइडन ने तनाव के दौर में डूडा को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।