ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और स्टोरों में आपूर्ति की गई 33 दवाएं प्रयोगशाला परीक्षण में निम्न गुणवत्ता की पाई गईं। सहायक औषधि नियंत्रक गेबोंब तायेंग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि निरीक्षण के लिए 2014-15 और 2015-16 के दौरान विभिन्न सरकारी स्टोर और अस्पतालों से जमा किए गए 355 नमूनों में 238 दवाओं की जांच रिपोर्ट सुरक्षित घोषित की गई और 33 दवाएं मानक गुणवत्ता (एनएसक्यू) की नहीं थी। बाजारों से जमा किए गए 371 नमूनों में परीक्षण किए गए 314 में नौ की गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं थी, जबकि 57 के परिणाम की प्रतीक्षा है। 12 जुलाई को मिली जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी खरीद वाली दवाओं के लिए एनएसक्यू का प्रतिशत 13.86 प्रतिशत रहा, जबकि बाजार से जमा और जांची गई दवाओं के लिए प्रतिशत 2.87 प्रतिशत रहा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख