ईटानगर: पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य में इजाफे के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस की ओर से बुलाए गए भारत बंद की वजह से अरुणाचल प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हुआ। राज्य में सभी दुकानें, बैंक समेत कारोबारी प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान बंद रहे तथा निजी गाड़ियां सड़कों से नदारद रहीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गेली इटे और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव जॉन टकसिंग समेत कांग्रेस के 100 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
ईटानगर के पुलिस अधीक्षक एम हर्षवर्धन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने राज्य की राजधानी में कई स्थानों पर टायर जलाए और विभिन्न स्थानों पर सड़कों को अवरुद्ध किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव जरजुम इटे ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक ने महिला कांग्रेस की कई कार्यकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ डीजीपी को शिकायत दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपों का खंडन किया है।