ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

इटानगर: हायुलियांग विधानसभा उपचुनाव में नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) की उम्मीदवार भाजपा की दसांगलु पुल ने अपनी एकमात्र प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार योम्पी क्री को 942 वोटों से परास्त किया। भाजपा टिकट पर उपचुनाव लड़ रही पुल को 19 नवम्बर को हुए उपचुनाव में 5326 वोट मिले जबकि क्री को 4384 वोट हासिल हुए। दसांगलु पुल अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की तीन पत्नियों में सबसे छोटी हैं। कलिखो पुल के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद चुनाव कराए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कलिंग तायेंग ने बताया कि 108 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुनाव। उन्होंने कहा कि चुनाव में अनुमानित 72 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। पीपीए नीत नेडा सरकार में गठबंधन सहयोगी भाजपा की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। 60 सदस्यीय विधानसभा में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल :पीपीए: के 43 विधायक, कांग्रेस के तीन और दो विधायक निर्दलीय हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख