गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई को गुरुवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनके शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में कमी बताई जा रही है। पिछले महीने वह कोरोना वायरस पॉजिटिव भी पाए गए थे।जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय गोगोई को अस्पताल के एक निजी केबिन में भर्ती कराया गया था। लेकिन, जल्द ही उन्हें आईसीयू में रखने का फैसला किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
असम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा भी गुरुवार को उनका हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। बोरा ने ट्वीट किया, 'पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को देखने के लिए जीएमसीएच के नए आईसीयू पहुंचा, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ईश्वर से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।' साल 2001 से 2016 तक लगातार तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई 26 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 31 अगस्त को भी उनके ऑक्सीजन स्तर में अचानक गिरावट देखी गई थी, लेकिन बाद में यह सामान्य हो गया था।
पिछले सप्ताह उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।