ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन

भुवनेश्वर: पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के अंदर 23 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि पुरी के गजपति दिव्यसिंह देब की अध्यक्षता के तहत शनिवार को हुई श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर उठाया गया है जिसने 12वीं शताब्दी के इस मंदिर के प्रबंधन को सुधारने को कहा था।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख प्रशासक पी के महापात्र ने कहा, 'चारों ओर फैले मंदिर के परिसर के कुछ अन्य स्थानों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा, जहां अब तक यह कैमरे नहीं लगे हुए थे।' जगन्नाथ मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीधर पूजापांडा ने बताया कि वर्तमान में मंदिर और उसके आस-पास के इलाकों में 78 सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं।

भुवनेश्वर: ओडिशा की चिल्का झील में एक नाव के पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। इस नाव पर 18 लोग सवार थे। नाव शनिवार शाम तेज हवा और बारिश के साथ आए तूफान में घिर कर पलट गई। 12 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। दो शवों को शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था जिसमें एक नाबालिग लड़की शामिल है। चार शव रविवार को बरामद किए गए।

ओडिशा डिसास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआएएफ) के कर्मियों ने रविवार को लापता शव मिलने के बाद राहत व बचाव कार्य खत्म कर लिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के लिए दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए चार लाख रुपये और घायलों के लिए निशुल्क चिकित्सा की घोषणा की है।

भुवनेश्वर: केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना लागू करने से राज्य सरकार के इंकार करने पर ओडिशा में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। राज्य ने इसके पीछे तर्क दिया है कि उसके पास आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन से बेहतर योजना, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना है जिसमें लाभार्थियों की संख्या भी ज्यादा है। विपक्षी भाजपा इसे राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास मान रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना ने ओडिशा की योजना को केंद्र की योजना से 'ज्यादा बेहतर' बताते हुए कहा कि केंद्रीय योजना में जितने परिवारों को शामिल किया जाएगा उससे ज्यादा परिवार बीएसकेवाई योजना के तहत शामिल होंगे। जेना ने कहा, 'केंद्र ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम में 70 लाख परिवारों को शामिल करने के हमारे प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और हम पर केवल 61 लाख परिवारों को शामिल करने का दबाव बनाया। इसलिए हमने अपनी योजना तैयार करना तय किया।'

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन के बाद अब पूर्वी ओडिशा में स्थित नियामगिरी हिल्स में बॉक्साइट के खनन के खिलाफ लोग गोलबंद होने लगे हैं। वैसे यहां के आदिवासी सालों से आंदोलन करते रहे हैं लेकिन तूतीकोरिन के आन्दोलन की सफलता के बाद यहां के आदिवासी एवं स्थानीय एक्टिविस्ट एक बार फिर से संघर्ष के मूड में दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि जनजातीय लोग इस इलाके को पवित्र मानते हैं और यहां ऐसी किसी भी गतिविधि के सख्त खिलाफ हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते वेदांता की स्टरलाइट यूनिट बंद किए जाने के बाद अब कंपनी के समक्ष 1,000 मील की दूरी पर फिर ऐसी ही चुनौती उभर आई है। यहां भी एक आदिवासी समुदाय और कुछ पर्यावरणविद लोगों की ओर से एल्युमिना रिफाइनरी को बंद किए जाने की मांग का समर्थन किया जा रहा है। लंदन में लिस्टेड कंपनी के प्लांट को बंद करने के लिए कई सालों से स्थानीय लोग और ऐक्टिविस्ट आंदोलन करते रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख