ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन के बाद अब पूर्वी ओडिशा में स्थित नियामगिरी हिल्स में बॉक्साइट के खनन के खिलाफ लोग गोलबंद होने लगे हैं। वैसे यहां के आदिवासी सालों से आंदोलन करते रहे हैं लेकिन तूतीकोरिन के आन्दोलन की सफलता के बाद यहां के आदिवासी एवं स्थानीय एक्टिविस्ट एक बार फिर से संघर्ष के मूड में दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि जनजातीय लोग इस इलाके को पवित्र मानते हैं और यहां ऐसी किसी भी गतिविधि के सख्त खिलाफ हैं। हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते वेदांता की स्टरलाइट यूनिट बंद किए जाने के बाद अब कंपनी के समक्ष 1,000 मील की दूरी पर फिर ऐसी ही चुनौती उभर आई है। यहां भी एक आदिवासी समुदाय और कुछ पर्यावरणविद लोगों की ओर से एल्युमिना रिफाइनरी को बंद किए जाने की मांग का समर्थन किया जा रहा है। लंदन में लिस्टेड कंपनी के प्लांट को बंद करने के लिए कई सालों से स्थानीय लोग और ऐक्टिविस्ट आंदोलन करते रहे हैं।

भुवनेश्वर: ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी के विरोध में सड़कों पर उतर आई है। कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पार्टी के झंडे लेकर छह घंटे का 'चक्का जाम' करने के इरादे से सड़कों पर उतरे हैं। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) ने कट्टक और भुवनेश्वर इन दो शहरों में सुबह छह बजे से चक्का जाम किया है, जिससे यातायात थम गया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं ने दो शहरों के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर धरना शुरू किया है जिसके कारण कई कारें बस और ट्रक जगह-जगह फंसे हुए हैं।

आम जनता और ऑफिस आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। ओपीसीसी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा, "ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन में भुवनेश्वर और कटक के लोगों से प्राप्त समर्थन से मैं अभिभूत हूं।" उन्होंने कहा, "यह बंद नहीं है बल्कि ओडिशा कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन है, जहां दोपहर 12 बजे तक अपने वाहनों का उपयोग नहीं कर हर क्षेत्र के लोग हमसे जुड़ सकते हैं।" उन्होंने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के लिए केंद्र और राज्य सरकार को दोषी ठहराया।

नई दिल्ली: बैजयंत जय पांडा ने बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ओडिशा के सीएम और पार्टी के अध्यक्ष नवीन पटनायक को एक पत्र में लिखा है कि बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी बीजेडी नीचे जा रही है। उन्होने आगे लिखा है कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी दे देंगे। गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा से लोकसभा के सदस्य बैजयंत पांडा पर पार्टी को 'कमजोर' करने का आरोप लगाते हुए बीजद से निलंबित कर दिया था।

इसके बाद पांडा ने घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके, जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं। मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं।

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित भाजपा ऑफिस के बाहर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बम फेंकने वाले ये युवक कौन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के चार साल होने के उपलक्ष्य में भाजपा ऑफिस पुहंचे थे। वहीं इससे कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पूरे होने उपलक्ष्य में ओडिशा के कटक से देश को संबोधित किया था।

ताजा जानकारी के मुताबिक, ओडिशा से देश को संबोधित करने के कुछ देर बाद राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा कार्यालय पर दो बम फेंककर हमला किया गया है। हांलाकि इसमें गनीमत यह रही कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की सभा के लिए कटक में थे, जिसके चलते इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख