ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा से लोकसभा के सदस्य बैजयंत पांडा पर पार्टी को 'कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बीजद से उन्हें निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि पांडा मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर रहे हैं। बीजद उपाध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री एस एन पात्रो ने एक संवाददाता सम्मेलन में पांडा के निलंबन के संबंध में घोषणा की। पात्रो ने मीडिया से कहा, 'पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने केंद्रपाड़ा के सांसद बैजयंत पांडा को बीजद की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।'

पांडा ने घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं। मैं अपने खिलाफ लगाये गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं।

मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख