वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर हो रहे चौतरफा हमलों पर विपक्ष को कड़ा जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर बारी-बारी से पलटवार किया। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में आज (गुरूवार) संस्कृति महोत्सव में बोल रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 1971-72 से वित्त विभाग की कोर टीम में रहे हैं। उनका कहना है कि देश की 50 फीसदी जनता गरीब है तो नोटबंदी को कैसे लागू किया जा सकता है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 50 फीसदी गरीबी की विरासत मैं किसकी झेल रहा हूं? आप अपना रिपोर्ट कार्ड तो नहीं दे रहे। चिदंबरम ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर कहा था कि जब आज कई गांवों में बिजली नहीं है तो वहां कैशलैस भारत कैसे हो सकता है। इस पीएम मोदी ने कहा कि मैंने क्या बिजली के खंभे उखाड़ दिए या फिर बिजली की तार काट दी? 2014 में ये कहते थे कि हमने इतना विकास किया कि मोदी की तो वाराणसी में जमानत भी जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गांव में बिजली न होने की दुहाई दे रहे हैं ये मेरी कमी है या उनकी सरकार की। पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह कांग्रेस के एक युवा नेता हैं जो भाषण सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने बोलना सीखा है मुझे बहुत खुशी हुई है। राहुल के भूकंप वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता और देश को इतना बड़ा दर्द झेलना पड़ता कि दस सालों तक उबर ही नहीं पाता।
उनके बोलने से ये भी पता चल गया कि भूकंप कैसा होता है। पीएम मोदी ने कहा कि राहुल बोले कि देश में 60 फीसदी लोग अनपढ़ है तो यह मेरा रिपोर्ट कार्ड है या पुरानी सरकार का। उन्होंने कहा कि 2009 में पता ही नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है। पीएम मोदी ने कहा कि कला इंसान को रोबोट बनने से रोकती है। नोटबंदी के बड़े फैसले के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैँ। नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों देश में बड़ा सफाई अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मोदीजी ने इतना बड़ा फैसला ले लिया, उन्हें अनुमान नहीं था। यह बात सही है, मुझे एक बात का अनुमान नहीं था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि कुछ राजनीतिक दल और नेता हिम्मत के साथ बेइमानों के साथ खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विरोध में कुछ लोगों ने संतुलन खोया है। कुछ समय पहले चांदी का सिक्का चलता था, अब वक्त बदल गया है तो डिजिटल लेनदेन का समय है। मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनसभा के लिए मैदान भी सजकर तैयार हो गया है। नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के लिए बुधवार दोपहर ग्रैंड रिहर्सल की गई। काफिला बीएचयू से कबीरनगर गया। वहांसे डीरेका कार्यक्रम स्थल पहुंचा। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना हो गया। बाबतपुर करीब पांच बजे पहुंचा। एक घंटे वहां ठहरने के बाद डीरेका वापसी हुई। मंच पर बैठने वालों से लेकर हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग और कंटीजेंसी रूट पर भी रिहर्सल हुआ। बुधवार दोपहर डीरेका सिनेमाहाल में करीब दो घंटे ब्री¨फग बाद फोर्स को ड्यूटी स्थलों पर तैनात होने के निर्देश दिए गए। फ्लीट रिहर्सल के दौरान ड्यूटियों की भी जांच हुई। एडीजी सुरक्षा भावेश कुमार, आईजी तकनीकी सेवा आरके विश्वकर्मा, आईजी एसके भगत, एसएसपी नितिन तिवारी ने भी ड्यूटियों का मुआयना किया। तैनात जवानों को हिदायत दी गई है कि फ्लीट गुजरने के दौरान चेहरा भीड़ की तरफ हो। शाम को अफसरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट का मुआयना किया। गेट संख्या-3 से 16 वाहनों की फ्लीट रनवे तक गयी और यहां रिहर्सल के बाद लौटी। डीरेका और बीएचयू कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने पहले ही अपने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि पीएम सबसे पहले कबीरनगर जाएंगे। इसके बाद बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अंत में डीरेका में कार्यकर्ता सम्मेलन और कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीरेका हेलीपैड से उनका हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होगा। एहतिहातन सड़क मार्ग भी तैयार है। हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। अस्पतालों को हाइअलर्ट कर दिया गया है। सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद कर दी गयी है। जो डॉक्टर इमरजेंसी में छुट्टी पर हैं, उन्हें भी बुलाया जा सकता है। इसके अलावा ए पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड का इंतजाम कर लिया गया है। कारण पीएम का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है। डीरेका हॉस्पिटल, बीएचयू ट्रामा सेंटर, जिला और मंडलीय अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक को अलर्ट किया गया है। डीरेका हॉस्पिटल में आईसीयू के दो बेड सील कर दिये गये हैं। शाम को एसपीजी ने डीरेका हॉस्पिटल की इमरजेंसी की जांच की। डीरेका में बने हेलीपैड पर वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रिहर्सल किया। दिन में एसपीजी ने क्षेत्र का हवाई मुआयना भी किया। देरशाम वायुसेना के दो और हेलीकॉप्टर बाबतपुर पहुंच गए। गौरतलब है कि 2 जनवरी को वे लखनऊ जाएंगे और वहां बड़ी रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि वे यूपी वालों को चुनावी सौगातें देंगे। जैसे जनधन योजना पर कोई बड़ा ऐलान और किसानों को राहत भी दे सकते हैं।