ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

लखनऊ: अजीत हत्याकांड में आरोपी गिरधारी के कथित एनकाउंटर के मामले में सीजेएम सुशील कुमारी ने पुलिस वालों के खिलाफ दाखिल मुकदमे की अर्जी मंजूर कर ली है। उन्होंने इंस्पेक्टर हजरतगंज को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विवेचना का आदेश दिया है। साथ ही एफआईआर की प्रति सात दिन में अदालत में दाखिल करने का भी आदेश दिया है। 

उन्होंने यह आदेश आजमगढ़ के वकील सर्वजीत यादव की अर्जी पर दिया है। इस अर्जी में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व विभूतिखंड कोतवाली के थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के साथ ही अन्य संबधित पुलिसवालों को विपक्षी पक्षकार बनाते हुए मुकदमे की मांग की गई थी। यह अर्जी वकील आदेश सिंह व प्रांशु अग्रवाल ने दाखिल की थी। इस अर्जी में कहा गया था कि 14 फरवरी को देर रात करीब ढाई बजे पुलिस अभिरक्षा के दौरान एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत गिरधारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या के जुर्म से बचने के लिए कुछ मिथ्या लेखन कर सरकारी दस्तावेज भी तैयार किए गए। लिहाजा उक्त पुलिसवालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

लखनऊ: लखनऊ के एक मॉल में शर्ट चोरी करते यूपी पुलिस का सिपाही रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ट्रायल रूम में जाकर उसने वर्दी के नीचे ही एक नहीं तीन शर्ट पहन ली। पकड़े जाने के बाद लोगों ने मौके पर ही उसकी धुनाई कर दी। सिपाही की तैनाती लखनऊ की पुलिस लाइन में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया। सिपाही के चोरी करते पकड़े जाने की खबर कुछ देर में ही अधिकारियों तक पहुंच गई।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के वी-मॉट में खरीदारी करने के लिए गुरुवार की दोपहर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आदेश कुमार पहुंचा। वर्दी में ही पहुंचे सिपाही ने पहले कई शर्ट पसंद की। फिर इनमें से कुछ शर्ट की नाप करने के लिए ट्रायल रूम में ले गया। वैसे तो एक बार में दो से ज्यादा कपड़े ट्रायल रूप में ले जाने की छूट नहीं होती है लेकिन सिपाही होने के कारण उसे किसी ने टोका नहीं।

कुछ देर में वह बिना कुछ खरीदे मॉल से बाहर जाने लगा। इसी दौरान गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर का बीप बजने लगा। बीप बजते ही मॉल के कर्मचारी चौकन्ना हो गए।

लखनऊ: विपक्ष के विरोध के बावजूद उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 गुरुवार को विधान परिषद में पारित कर दिए जाने पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने भारी हंगामा किया। सपा के सदस्यों ने वेल में आकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए विधेयक की प्रतियां फाड़ीं और उसे सभापति के आसन की तरफ फेंका। सपा ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। 

हंगामे के बाद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने पहले 10 मिनट और फिर 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। शाम 5.25 बजे अधिष्ठाता के रूप में डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ ने सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू की तो भी सपा के सदस्यों का हंगामा जारी रहा। सपा के हंगामे बीच ही एजेंडे के अनुसार कार्यवाही जारी रही। इस दौरान पूर्व से लंबित कुछ विधेयक पुनर्विचार के लिए वापस भी लिए गए। हालांकि थोड़ी देर बाद ही सदन की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर आज (गुरुवार 25 फरवरी) वाराणसी पहुंचे। उनका पूर्वांचल दौरा जौनपुर से शुरू हो रहा है। इस दौरे में अखिलेश मिर्जापुर में पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 25 फरवरी से 27 फरवरी तक मिर्ज़ापुर में मंडलीय समाजवादी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम होगा। इस शिविर में मिर्ज़ापुर, सोनभद्र और भदोही जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र से 1200 कार्यकर्ता शामिल होंगे। दौरे के अंतिम दिन 27 फरवरी को वह वाराणसी में संत रविदास जयंती में शामिल होने सीरगोर्वधन मंदिर भी जाएंगे।

वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को जनमत इसलिए दिया था कि वो अपने संकल्प पत्र पर काम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग जानना चाहते है कि स्मार्ट सिटी कब बनेगी? माँ गंगा कब साफ होगी?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख