गाज़ियाबाद: दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शन के दौरान खुलेआम गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर बुधवार को औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया था। शाहीन बाग में गोली चलने की इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद कपिल गुर्जर ने कहा कि हम भाजपा के साथ हैं, भाजपा हिंदुत्व को मजबूत कर रही है, हिंदुत्व को आगे ले जाना चाहती है। मैं हिंदुत्व के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। इससे पहले मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था। मैं आरएसएस के साथ भी जुड़ा हूं।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग का आरोपी कपिल दिल्ली-नोएडा की सीमा के पास स्थित दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है। कपिल को दिल्ली की एक अदालत ने 7 मार्च को जमानत पर रिहा कर दिया था।
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने कपिल को जमानत मंजूर करते हुए उसे रिहा कर दिया। बता दें कि इसी साल एक फरवरी को कपिल ने शाहीन बाग में हवाई फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाले जा रहे मार्च में आरोपी ने गोली चलाई थी। हमला करने से पहले आरोपी युवक ने एक के बाद एक कई फेसबुक लाइव किए थे। इसमें एक फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा था कि 'शाहीन बाग, खेल खत्म'। वहीं, एक अन्य पोस्ट में कपिल ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान वह चिल्लाता रहा, ''हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं चलेगी।"