लखनऊ: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर छह लाख रुपए निकालने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए तीन आरोपी मुम्बई के जबकि एक आरोपी थाणे का रहना वाला है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, चेक बुक, एटीएम, पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस इस धोखाधड़ी के मास्टर माइंड वाराणसी निवासी पांचवें आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। पुलिस लाइंस सभाकक्ष में उन्होंने बताया कि नौ सितम्बर को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर से छह लाख रुपए निकाल लिए गए थे। इस वारदात की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय की ओर से पुलिस को दी गई। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
एसएसपी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद चार आरोपी मुम्बई निवासी प्रशांत महावल शेट्टी, शंकर सीताराम गोपाले व संजय तेजराज सहित थाणे निवासी विमल लल्ला को राम की पैड़ी से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक चेक बुक, दो एटीएम, एक पैनकार्ड व एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात का मास्टर माइंड वाराणसी का रहने वाला है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पकडे़ गए आरोपी फर्जी तरीके, कूट रचना कर धोखाधड़ी से रुपए निकालते थे। एक- दूसरे के खाते में रुपए ट्रांसफर होने की वजह से पुलिस की पकड़ से बचते रहे। डीआईजी/ एसएसपी ने बताया कि मुम्बई के एक बैंक में खाता से रुपयों के लेन- देन का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने वारदात में किसी बैंक कर्मचारी के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया और कहा कि इस दिशा में भी छानबीन जारी है। जल्द ही और खुलासे होंगे।
नौ लाख 86 हजार के तीसरे चेक से खुला था धोखाधड़ी का राज
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से रुपए निकाले जाने का खुलासा फर्जी चेक क्लोनिंग से हुआ। चेक भी नौ लाख से अधिक रुपए था। दरअसल, ट्रस्ट की ओर से बैंक में रुपए के आहरण की सीमा छह लाख रुपए तय कर दी गई थी। ऐसे में जब कूट रचना किया हुआ नौ लाख रुपए से अधिक का चेक बैंक पहुंचा तो बैंक ने पड़ताल शुरू की। पदाधिकारियों से पूछताछ हुई। यह बात प्रकाश में आई कि ढाई लाख व साढ़े तीन लाख कुल दो बार में ट्रस्ट के खाते से छह लाख रुपए निकाले गए हैं। यही वजह रही कि प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा और पड़ताल शुरू हो गई।
राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से पैसा निकालने वाले की महाराष्ट्र में मिली थी लोकेशन
श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिए छह लाख रुपये निकालने वाला जालसाज मुम्बई का था। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया निकासी वाले खाते की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली थी। पुलिस की टीम मुंबई भेजी गई थी। ट्रस्ट के गोपनीय खाते से दो बार में हस्तांतरित छह लाख रुपयों में से चार लाख रुपये जालसाज निकाल चुका था। पंजाब नेशनल बैंक स्थित जालसाज के खाते में अभी दो लाख रुपये बचे हैं। भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा के प्रबंधक प्रियांशु शर्मा ने जालसाज के पीएनबी खाते को तात्कालिक रूप से फ्रीज करा दिया है। वहीं बैंक आफ बड़ौदा के खाते में लगाए गये नौ लाख, 86 हजार रुपये के चेक का भुगतान भी रोक दिया गया है।