ताज़ा खबरें
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से दिल्ली जाने वाली पहली निजी सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘तेजस एक्सप्रेस’ को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ट्रेन में पहली यात्रा करने वालों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को प्रदेश को यह सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सबसे बड़े राज्य से दिल्ली के लिए पहली कॉरपोरेट ट्रेन चलाई। यह देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि दूसरे शहरों को भी इस माध्यम से जोड़ा जा सके।'

उन्होंने कहा, 'जब मोबाइल सेवा शुरू हुई थी तब एक फोन कॉल के लिए 16 रुपये लगते थे लेकिन आज हर हाथ में मोबाइल है। यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ। भारतीय रेलवे देश को जोड़ने वाला एक सशक्त माध्यम है और यह सुरक्षित तथा सस्ती यात्रा मुहैया कराता है, साथ ही यह पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर है। अब हमें जरूरत है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसी तरह की प्रतिस्पर्धा हो, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन की सुविधाएं उच्च कोटि की हैं जिससे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव होगा।

इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के यादव ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधा, बेहतर रेल अवसंरचना, संरक्षा एवं पूर्ण स्वच्छता उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित देश की पहली तेजस एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है तथा इसमें यात्रा के दौरान उत्तम खानपान की सेवाएं उपलब्ध हैं।

यादव ने कहा कि विगत पाँच वर्षों में भारतीय रेल ने नवीनतम सुविधाओं से युक्त तीव्रगामी वन्देभारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस सहित 180 नई ट्रेनें उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगरों से चलाई हैं। उत्तर प्रदेश में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए 2019-20 के बजट में 770 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली तक की यात्रा में करीब सवा छह घंटे का समय लेगी । बीच में यह केवल कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी। यह चारबाग जंक्शन से सुबह 6.10 बजे रवाना हुआ करेगी और कानपुर सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी। गाजियाबाद यह ट्रेन 11.43 बजे पहुंचेगी और दिल्ली दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी। इसी तरह दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली जंक्शन से अपराह्न 3.35 बजे रवाना होकर शाम 4.09 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। इसके बाद रात 8.35 बजे कानपुर और रात 10.05 बजे लखनऊ के चारबाग जंक्शन पहुंचेगी।

तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए पांच मिनट पहले तक टिकटों की बुकिंग होगी। इस ट्रेन की टिकटों की बुकिंग 60 दिन पहले भी करवायी जा सकेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा। यह ट्रेन सफ्ताह में छह दिन चलेगी और मंगलवार को बंद रहेगी। इसमें 50 चेयर कार और पांच एग्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटें हैं, जो विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित होंगी।

तेजस एक्सप्रेस के सभी डिब्बे सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। इनमें धुआं तथा आग का पता लगाने वाली प्रणाली लगी है। इसमें सेंसर आधारित स्वचालित दरवाजे हैं। इसमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिस्प्ले प्रणाली भी है। इसके अलावा इसमें टी-कॉफी वेंडिंग मशीन और फ्री वाई-फाई की भी व्यवस्था है।

लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन में सुबह 6.30 बजे यात्रियों को चाय और कुकीज खाने को दिए जाएंगे। सुबह आठ बजे भरपूर नाश्ता मिलेगा। पूर्वाह्न 11 बजे चाय-कॉफी, जूस और अल्पाहार मिलेगा। वहीं, दिल्ली से लखनऊ के लिए चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को शाम चार बजे चाय नाश्ता मिलेगा तथा शाम सात बजे भोजन परोसा जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख